यमुना से मिली पालीथीन में पैक अज्ञात युवक की लाश, पुलिस ने शव को निकाला तो देख कर चौंकी- गायब थे ये अंग

Published : Dec 13, 2022, 03:53 PM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 03:54 PM IST
यमुना से मिली पालीथीन में पैक अज्ञात युवक की लाश, पुलिस ने शव को निकाला तो देख कर चौंकी- गायब थे ये अंग

सार

हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना नदी से युवक की लाश मिली है। लाश को एक पालीथीन बैग में पैक कर बोर में भर कर नदी में फेंका गया था। युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों से कई जगहों पर वार किए हुए थे। 

यमुनानगर(Haryana). हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना नदी से युवक की लाश मिली है। लाश को एक पालीथीन बैग में पैक कर बोर में भर कर नदी में फेंका गया था। युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों से कई जगहों पर वार किए हुए थे। युवक के शव की शिनाख्त करवाई जा रही है अभी तक उसकी पहचान  नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के ग्रे पेलिकन के पास यमुना के किनारे एक बोरे में लाश की  सूचना पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। जब बोरे को खोल कर देखा गया तो उसमें एक 20 से 25 वर्ष के युवक की लाश थी, जिस पर तेजधार हथियारों से कई वार किए गए थे। मृतक की गर्दन, कान, टांग, पेट पर तेजधार हथियारों से वार करके यह हत्या की गई है। जिससे उसकी आधी गर्दन, कान, पैरों को बेदर्दी से काटा हुआ था। हत्या के बाद युवक की लाश को पॉलीथिन में डालकर कट्टे में डालकर यमुना किनारे फेंका गया था। 

गोताखोर ने दी पुलिस को सूचना 
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक  वह अपने कुछ साथियों के साथ लाल घाट की तरफ जा रहा था और इसी दौरान उसकी नजर सिटी सेंटर के पास बोरी पर पड़ी। जब उसके पास जाकर उसे खोलने की कोशिश की तो उसमें युवक की लाश मिली। इसके बाद उसने तुरंत अपने साथी गोताखोर राजीव को बताया जिसने मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
मौके पर पहुंचे डीएसपी यमुनानगर कमलजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल यह रंजिशन हत्या का मामला लगता है । उन्होंने कहा कि मृतक की आयु 20 से 25 वर्ष के लगभग लगती है। लगता है रात में उसकी हत्या की गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त करवाई जा रही है उसी के बाद हत्या और हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

इसे भी पढ़ें...

तुमको बेटा नहीं है इसलिए नहीं मिलेगा जायदाद में हिस्सा, ऐसे तानों से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच