BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर ने ज्वाइन की यह पार्टी, मोदी के खिलाफ भी लड़ना चाहते थे चुनाव

 फौजियों के खाने पर सवाल उठाने के बाद फेमस हुए जवान तेज बहादुर ने रविवार को जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। जननायक पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला का मौजूदगी में तेज बहादुर पार्टी की सदस्यता ली। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 2:29 PM IST / Updated: Oct 02 2019, 05:06 PM IST

पानीपत. (हरियाणा).  फौजियों के खाने पर सवाल उठाने के बाद फेमस हुए जवान तेज बहादुर ने रविवार को जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। जननायक पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में तेज बहादुर नेे पार्टी की सदस्यता ली। तेज बहादुर का वीडियो सामने आने के बाद उनको सेना से निकाल दिया गया था। तेज बहादुर ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

एक वीडियो के बाद उन्हें सेना से कर दिया था बर्खास्त
तेज बहादुर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम राता कलां है। तेज बहादुर ने 2017 में सैनिकों को दिए जा रहे खाने की फोटो और वीडियो बनाकर व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। रेवाड़ी में रह रहे तेज बहादुर ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि अभी उनका मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ना तय नहीं है। उनका कहना है कि अभी वो समर्थकों से पूछ रहे हैं कि उनको कहां से चुनाव लड़ना चाहिए। लोगों के फीडबैक मिलने के बाद ही वह फैसला लेंगे।  

मोदी के खिलाफ भी लड़ना चाहते थे चुनाव
लोकसभा चुनाव के समय भी तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहते थे। नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, पर डॉक्यूमेंट्स पूरे न होने की वजह से वो चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

Share this article
click me!