इस पुलिसवाले की तरह ऐसी भयानक मौत किसी को ना मिले, दर्दनाक मंजर देख हर कोई चीखने लगा

एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर हरियाणा में सामने आया है। जहां एक डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिस जवान को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि सिपाही की मौके ही मौत हो गई।

फरीदाबाद (हरियाणा). देश में आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर हरियाणा में सामने आया है। जहां एक डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिस जवान को कुचल दिया। सिपाही की मौके मौत हो गई।  

डंपर के पहिए नीचे आकर दूर तक घसीटता चला गया
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुआ। पुलिसकर्मी सुरेंद्र सुबह करीब 8: 30 पर बल्लभगढ़ काम के लिए निकला था। जैसे ही वो जाट संस्था चौक के पास आया तो डंपर चालक ने उलको टक्कर मारी दी। जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गया। इतना ही नहीं वह डंपर के पहिए नीचे आ गया और जिसके चलते वह टायर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया।

Latest Videos

 सीसीटीवी में कैद हुआ वो भयानक मंजर
जानाकारी के मुताबिक, मृतक पुलसिकर्मी गुरुग्राम पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात था। उसने साल 2009 में पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। वह छायंसा गांव के रहने वाले राजेंद्र का बेटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।