इस पुलिसवाले की तरह ऐसी भयानक मौत किसी को ना मिले, दर्दनाक मंजर देख हर कोई चीखने लगा

Published : Jan 24, 2020, 04:34 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 04:43 PM IST
इस पुलिसवाले की तरह ऐसी भयानक मौत किसी को ना मिले, दर्दनाक मंजर देख हर कोई चीखने लगा

सार

एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर हरियाणा में सामने आया है। जहां एक डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिस जवान को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि सिपाही की मौके ही मौत हो गई।

फरीदाबाद (हरियाणा). देश में आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर हरियाणा में सामने आया है। जहां एक डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिस जवान को कुचल दिया। सिपाही की मौके मौत हो गई।  

डंपर के पहिए नीचे आकर दूर तक घसीटता चला गया
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुआ। पुलिसकर्मी सुरेंद्र सुबह करीब 8: 30 पर बल्लभगढ़ काम के लिए निकला था। जैसे ही वो जाट संस्था चौक के पास आया तो डंपर चालक ने उलको टक्कर मारी दी। जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गया। इतना ही नहीं वह डंपर के पहिए नीचे आ गया और जिसके चलते वह टायर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया।

 सीसीटीवी में कैद हुआ वो भयानक मंजर
जानाकारी के मुताबिक, मृतक पुलसिकर्मी गुरुग्राम पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात था। उसने साल 2009 में पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। वह छायंसा गांव के रहने वाले राजेंद्र का बेटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच