
फरीदाबाद : हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) जिले में एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला बल्लभगढ़ शहर का है। यहां नशेड़ी बेटे ने माता-पिता पर कैंची से हमला कर दिया और उन पर तब तक वार किए, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद कलयुगी बेटा वहां से भाग निकला। आस-पास और परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारे बेटे की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नशे में हमेशा धुत रहता है आरोपी
जानकारी के मुताबिक शहर के हनुमान नगर गली नंबर- 5 में रहने वाला 38 साल का जितेंद्र उर्फ जीतू का कुछ समय पहले ही पत्नी से तलाक हो चुका है। वह हमेशा शराब पीने का आदी है और हमेशा नशे में ही रहता है। हर दिन वह नशे में ही घर आता था, जिससे परिवार में विवाद रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि शायद इसीलिए पत्नी से उसका तलाक हो गया है। आए दिन दोनों में नशे को लेकर झगड़ा भी होता रहता था।
खून से सने मिले शव
पत्नी के जाने के बाद घर पर जीतू और उसके माता-पिता ही रहते थे। पिता वीर सिंह की उम्र 70 साल थी और मां चंपा 60 की। गुरुवार देर रात वह नशे में ही घर पहुंचा और फिर धारदार कैंची से मां-बाप पर हमला कर दिया। खून बहने से दोनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। कत्ल करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा तो मां का शव एक कमरे में पड़ा था और पिता की लाश खून से लतपथ चारपाई पर पड़ी हुई थी। पास में एक कैंची भी खून से सनी हुई थी।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा में कबड्डी प्लेयर की मौत: दूसरे खिलाड़ियों ने इतना पीटा कि उखड़ गई सांस, कसूर कि दूसरी टीम से मैच खेला
इसे भी पढ़ें-हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा : ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग, 45 मिनट तक जिंदा जलते रहे तीन शख्स
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।