हरियाणा में इंटरनेट बैन के जवाब में किसानों ने निकाली देसी जुगाड़, गांव-गांव में लगवा दिए लाउडस्पीकर

केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है।

चंडीगढ़/पानीपत. गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हुए किसानों की घटनाओं के बाद दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट के सीवाएं सरकार ने बंद कर दी हैं। ताकि सोशल मीडिया यूजर्स इन घटनाओं पर ना तो पक्ष में और ना ही विपक्ष में टिप्पणी करें। लेकिन हरियाणां की खाफ पंचायतों ने इसके उल्ट दूसरा तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने शहर के चौराहों से लेकर कई गांवो में लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

306 गांवों में किसानों ने लगाए लाउडस्पीकर
दरअसल, केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। लेकिन यहां की खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है। इन किसान नेताओं ने करीब जिले के 306 गांवों में इस तरह के लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

Latest Videos

जींद-पटियाला हाईवे पर जमा हुए हजारों किसान
बता दें कि जब शनिवार शाम जींद-पटियाला हाईवे पर हुई खाप पंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए थे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था। स्थानीय प्रशासन ने जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि लाउडस्पीकर के जरिए 306 गांवों के किसानों को लाया गया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन