हरियाणा में इंटरनेट बैन के जवाब में किसानों ने निकाली देसी जुगाड़, गांव-गांव में लगवा दिए लाउडस्पीकर

केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 7:36 AM IST

चंडीगढ़/पानीपत. गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हुए किसानों की घटनाओं के बाद दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट के सीवाएं सरकार ने बंद कर दी हैं। ताकि सोशल मीडिया यूजर्स इन घटनाओं पर ना तो पक्ष में और ना ही विपक्ष में टिप्पणी करें। लेकिन हरियाणां की खाफ पंचायतों ने इसके उल्ट दूसरा तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने शहर के चौराहों से लेकर कई गांवो में लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

306 गांवों में किसानों ने लगाए लाउडस्पीकर
दरअसल, केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। लेकिन यहां की खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है। इन किसान नेताओं ने करीब जिले के 306 गांवों में इस तरह के लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

Latest Videos

जींद-पटियाला हाईवे पर जमा हुए हजारों किसान
बता दें कि जब शनिवार शाम जींद-पटियाला हाईवे पर हुई खाप पंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए थे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था। स्थानीय प्रशासन ने जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि लाउडस्पीकर के जरिए 306 गांवों के किसानों को लाया गया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन