हरियाणा में इंटरनेट बैन के जवाब में किसानों ने निकाली देसी जुगाड़, गांव-गांव में लगवा दिए लाउडस्पीकर

Published : Jan 31, 2021, 01:06 PM IST
हरियाणा में इंटरनेट बैन के जवाब में किसानों ने निकाली देसी जुगाड़, गांव-गांव में लगवा दिए लाउडस्पीकर

सार

केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है।

चंडीगढ़/पानीपत. गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हुए किसानों की घटनाओं के बाद दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट के सीवाएं सरकार ने बंद कर दी हैं। ताकि सोशल मीडिया यूजर्स इन घटनाओं पर ना तो पक्ष में और ना ही विपक्ष में टिप्पणी करें। लेकिन हरियाणां की खाफ पंचायतों ने इसके उल्ट दूसरा तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने शहर के चौराहों से लेकर कई गांवो में लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

306 गांवों में किसानों ने लगाए लाउडस्पीकर
दरअसल, केंद्र सरकार के फैंसले के बाद हरियाणा खट्टर सरकार ने राज्य के करीब 17 जिलों इंटरनेट सेवा पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा रखा है। लेकिन यहां की खाप पचांयत में इन जिलों के गांव में रहने वाले किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाना शुरू कर दिया है। इन किसान नेताओं ने करीब जिले के 306 गांवों में इस तरह के लाउडस्पीकर लगवा दिए हैं।

जींद-पटियाला हाईवे पर जमा हुए हजारों किसान
बता दें कि जब शनिवार शाम जींद-पटियाला हाईवे पर हुई खाप पंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए थे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था। स्थानीय प्रशासन ने जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि लाउडस्पीकर के जरिए 306 गांवों के किसानों को लाया गया है।


 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच