बीच रोड बाइक सवार को रोककर लाठियां लेकर पिल पड़े बदमाश, लोग देखकर भी अनदेखा करते रहे

यह तस्वीर गुंडों में पुलिस का कितना डर है, यह दिखाती है। मामला हरियाणा के फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर दिखने को मिला। गांव में अपना दबदबा दिखाने 5 युवकों ने एक बाइक सवार को रोककर लाठियों से खूब पीटा। वे उसे तब तक मारते रहे, जब तक कि वो लहूलुहान नहीं हो गया। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। युवक पिटता रहा, लेकिन राहगीरों ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।

फतेहाबाद, हरियाणा. यह तस्वीर गुंडों की दबंगई को दिखाती है। 5 लोग एक युवक को सरेआम लाठियों से पीटते रहे। उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया। इस दौरान लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि युवक को बचा सकें। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बनावाली गांव के रहने वाले कालू उर्फ विकास ने बताया कि वो 26 अगस्त की दोपहर बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव के रहने वाले सुनील, नरेश, सुनील कुमार के अलावा किरढ़ान निवासी विनोद और अजय ने उसका रास्ता रोक लिया। वे किसी पुरानी बात पर रंजिश रखते हैं।


वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...
पांचों बदमाश पीड़ित को लहूलुहान होने तक डंडों से पीटते रहे। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब पुलिस सक्रिय हुई। सदर थाना एसएचओ सुखदेव ने बताया कि कालू उर्फ विकास पर भट्टूकलां में केस दर्ज है। उसने किसी के साथ मारपीट की थी। यह मामला उसी से जुड़ा है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts