
फतेहाबाद, हरियाणा. यह तस्वीर गुंडों की दबंगई को दिखाती है। 5 लोग एक युवक को सरेआम लाठियों से पीटते रहे। उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया। इस दौरान लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि युवक को बचा सकें। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बनावाली गांव के रहने वाले कालू उर्फ विकास ने बताया कि वो 26 अगस्त की दोपहर बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव के रहने वाले सुनील, नरेश, सुनील कुमार के अलावा किरढ़ान निवासी विनोद और अजय ने उसका रास्ता रोक लिया। वे किसी पुरानी बात पर रंजिश रखते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...
पांचों बदमाश पीड़ित को लहूलुहान होने तक डंडों से पीटते रहे। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब पुलिस सक्रिय हुई। सदर थाना एसएचओ सुखदेव ने बताया कि कालू उर्फ विकास पर भट्टूकलां में केस दर्ज है। उसने किसी के साथ मारपीट की थी। यह मामला उसी से जुड़ा है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।