द ग्रेट खली को एक महिला अफसर से दो दो हाथ करना पड़ा भारी, माननी पड़ गई अपनी हार

देश-विदेश में बड़े पहलवानों को मात देने वाले द ग्रेट खली को एक महिला अफसर ने मात दे दी। खली ने सबके सामने अपनी हार भी मान ली है। लेडी के इस जज्बे को देख कर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बचाई।  लेकिन ये मुकाबला रिंग में नहीं हुआ और ना ही ये रेसलिंग का मैच था। यह मुकाबला था पुश-अप करने का।
 

यमुनानागर (हरिायाणा). देश-विदेश में बड़े पहलवानों को मात देने वाले द ग्रेट खली को एक महिला अफसर ने मात दे दी। खली ने सबके सामने अपनी हार भी मान ली है। लेडी के इस जज्बे को देख कर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बचाई।  लेकिन ये मुकाबला रिंग में नहीं हुआ और ना ही ये रेसलिंग का मैच था। यह मुकाबला था पुश-अप करने का।

चीफ गेस्ट रेसलर द ग्रेट खली, लेकिन माननी पड़ी हार
दरअसल, मंगलवार के दिन  यमुनागर में जिला प्रशासन ने राहगीरि कार्यक्रम रखा था। जिसके चीफ गेस्ट रेसलर द ग्रेट खली थे। इसी दौरान पुश अप प्रतियोगिता रखी गई। जहां लोगों ने खली को उसमें हिस्सा लेने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में विधायक, मेयर, डीसी, एसडीएम ने भी भाग लिया था।

Latest Videos

महिला अफसर का जज्बा देख खली ने मानी हार
बारी-बारी से सभी ने पुश अप की। जिसमें कोई दो तो कोई पांच ही पुश अप कर पाया। हर कई लोग तो 5 सेकेंड में लोग हार मानते नजर आए। लेकिन द ग्रेट खली और एसडीएम पूजा चांवरिया लगातार मैदान में डटी रहे। और एक-दूसरे को टक्कर देते रहे।  महिला अधिकारी के जज्बे को देख हर कोई दंग था। खुद खली भी हैरान थे, कुछ देर बाद आखिर कार खली ने अपनी हार मान ली और पुश अप बंद कर दिए। लेकिन पूजा चांवरिया लगातार पुश अप लगाती रहीं और उन्होंने इस तरह इस प्रतियोगिता को जीत कर अपने नाम कर लिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS