लड़की ने की लव मैरिज तो शहर में मचा बवाल, बंद हो गईं दुकाने-धरने पर बैठे लोग, वो बोली- मुझे कोई जुदा नहीं कर सकता...

Published : Aug 21, 2019, 12:42 PM IST
लड़की ने की लव मैरिज तो शहर में मचा बवाल, बंद हो गईं दुकाने-धरने पर बैठे लोग, वो बोली- मुझे कोई जुदा नहीं कर सकता...

सार

दो अलग धर्मों के लड़का-लड़की के कोर्ट मैरिज करने के बाद से मेवात के फिरोजपुर झिरका में दो दिन से बवाल मचा हुआ। लड़की के परिजनों के साथ शहर के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा।

गुरुग्राम (हरियाणा). दो अलग धर्मों के लड़का-लड़की के कोर्ट मैरिज करने के बाद से मेवात के फिरोजपुर झिरका में दो दिन से बवाल मचा हुआ है। लड़की के परिजनों के साथ शहर के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने प्रदर्शन करने वालों पर जमकर फटकार लगाई और कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। लड़की ने कहा- 'मैं उससे प्यार करती हूं और उसे मुझसे कोई जुदा नहीं कर सकता'। लड़की ने आपबीती बताते हुए कहा- मैं उससे पांच साल से प्यार करती हूं। पुलिस ने अभी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

फिरोजपुर झिरका की रहने वाली लड़की ने 17 अगस्त यानि शनिवार को लड़के से कोर्ट मैरिज की थी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को भगाने में सहयोग करने के आरोप में दो युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लागाया कि लड़के ने हमारी बेटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी की है। वह लड़के को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

शहर में अलर्ट, जवान तैनात
थाना प्रबंधक हरि सिंह ने बताया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी थानों से पुलिस जवानों को बुला लिया गया है और जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच