पार्टी में मुलाकात और कर ली लव मौरिज, अब इस हाल में मिली बॉडी कि पिता भी ना पहचान सका


दिल्ली के रहने वाली 20 साल की नैंसी शर्मा ने घरवालों को छोड़कर 9 महीने पहले लव मैरिज की थी। लेकिन अब उसकी पुलिस को लाश मिली है। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप पति पर लगाया है। उनका कहना है कि  शादी के बाद से ही वह मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। उसने और उसके घरवालों ने मिलकर ये हत्या की है।

पानीपत (हरियाणा), कभी कोई लड़की सपने में भी नहीं सोच सकती है कि उसने जिस लड़के से घरवालों के खिलाफ जाकर लव मौरिज की है। वही एक दिन उसको मौत के घाट उतार देगा। लेकिन ऐसा सच साबित हुआ है देश की राजधानी दिल्ली में, जहां 9 महीने पहले शादी करने वाली युवती की हत्या हो गई है। लड़की के पिता ने पति पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है।

15 दिन से ससुराल से गायब थे नैंसी
दरअसल, पानीपत पुलिस को बुधवार के दिन ददलाना गांव में एक युवती की अधजली डेडबॉडी मिली। जिसकी पहचान दिल्ली की रहने वाली नैंसी शर्मा के रुप में हुई जो पिछले 15 दिन से ससुराल से गायब थी। शव का  पोस्टमॉर्टम करवाकर पानीपत पुलिस ने दिल्ली पुलिस सौंप दिया है। 

Latest Videos

शादी से पहले युवक ने रखी थी ये शर्त
नैंसी के पिता संजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की एक पार्टी के दौरान साहिल चोपड़ा से मुलाकात हुई थी। लड़के ने धीरे-धीरे उसको अपने जाल में फंसा लिया। फिर नैंसी ने उससे शादी करने का फैसला कर लिया। लेकन साहिल ने उससे कहा-पहले तुम अपने घरवालों को छोड़ तो तभी हम शादी करेंगे। इस तरह नैंसी इसी साल जनवरी में घर से गायब हो गई। फिर दो महीने बाद 7 मार्च को दोनों ने शादी भी कर ली। 24 मार्च को बेटी ने मुझे अपनी शादी की फोटो भी भेजी। 

सहेली को बताई थी अपनी दुखभरी कहानी
मृतका के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा-मेरी बेटी को साहिल और उसके घरवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वो आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। क्योंकि यह बात नैंसी ने अपनी एक सहेली को बताई थी। फिर उसकी दोस्त ने ये सब मुझको बताया। जब मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मैं साहिल के घर गया तो ससुरालवाले कह देते थे वो फ्रांस गई है, कुछ दिन बाद वापस आएगी। हालांकि पुलिस ने मृतका के पति और उसके एक दोस्त व मामा को हिरासत में ले लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें