गुरुग्राम पटाखा ब्लास्ट केस अपडेटः विस्फोट में झुलसे 3 और लोगों की मौत

Published : Oct 21, 2022, 04:53 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 05:28 PM IST
गुरुग्राम पटाखा ब्लास्ट केस अपडेटः विस्फोट में झुलसे 3 और लोगों की मौत

सार

हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले वीक हुए पटाखा ब्लास्ट में गंभीर झुलसे 6 लोगों में बचे इलाजरत तीन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार में सिर्फ मां और बच्ची की ही जान बची है। वहीं पुलिस ने मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले वीक घर में हुए फायर क्रेकर (fire cracker) ब्लास्ट में इलाजरत बाकी तीन लोगों की जान भी चली गई जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। पीड़ितों की मौत के बारे में पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मकानमालिक भगवान दास के खिलाफ खेड़की दौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना के बाद पुलि प्रशासन ने पटाखा गोदामों पर लगातार रेड मार रही ताकि त्योहार तक कोई अन्य एक्सीडेंट ना हो।

90 प्रतिशत तक झुलस गए थे,इलाज के दौरान गई जान
मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर में रखे अवैध रखे फायर क्रेकर में आग लगने से 12 अक्टूंबर के दिन जो ब्लास्ट हुआ था। जिसमें परिवार के लोगों के साथ उनके यहां आए रिश्तेदार घायल हो गए थे। हादसा इतना भयानक था कि सभी पीड़ित 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे, जिनमें से तीन की मौत 16 अक्टूंबर के दिन तो बाकी लोगो की 9 दिनों तक इलाज के दौरान मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान तनुज (14) और विष्णु कांत (40) जबकि सतीश (40) की बुधवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार के दिन बाकी लोगों की जान चली गई।

दर्ज किया केस, अवैध काम करता था मृतक
पुलिस ने बताया कि जहां घटना हुई वहां का मकान मालिक अवैध रूप से पटाखों का भंडार था, क्योंकि वह शादी पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए फायर क्रेकर की सप्लाई करता था। घर  में इतना स्टोरेज था कि अचानक आग लगने से  मालिक भगवान दास उर्फ काला उनका बेटा घर आए मेहमान और एक ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया था।  इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में सर्चिंग कर अवैध पटाखा गोदामों में छापेमारी कर दी। अभी तक तीन गोडाउन सील किए जा चुके है।

यह भी पढ़े-देखते ही देखते अखाड़ा बन गई नोएडा की हाइड पार्क सोसायटी, जमकर चले लात-घूंसों का वीडियो हो रहा वायरल

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर