हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले वीक हुए पटाखा ब्लास्ट में गंभीर झुलसे 6 लोगों में बचे इलाजरत तीन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार में सिर्फ मां और बच्ची की ही जान बची है। वहीं पुलिस ने मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले वीक घर में हुए फायर क्रेकर (fire cracker) ब्लास्ट में इलाजरत बाकी तीन लोगों की जान भी चली गई जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। पीड़ितों की मौत के बारे में पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मकानमालिक भगवान दास के खिलाफ खेड़की दौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना के बाद पुलि प्रशासन ने पटाखा गोदामों पर लगातार रेड मार रही ताकि त्योहार तक कोई अन्य एक्सीडेंट ना हो।
90 प्रतिशत तक झुलस गए थे,इलाज के दौरान गई जान
मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर में रखे अवैध रखे फायर क्रेकर में आग लगने से 12 अक्टूंबर के दिन जो ब्लास्ट हुआ था। जिसमें परिवार के लोगों के साथ उनके यहां आए रिश्तेदार घायल हो गए थे। हादसा इतना भयानक था कि सभी पीड़ित 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे, जिनमें से तीन की मौत 16 अक्टूंबर के दिन तो बाकी लोगो की 9 दिनों तक इलाज के दौरान मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान तनुज (14) और विष्णु कांत (40) जबकि सतीश (40) की बुधवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार के दिन बाकी लोगों की जान चली गई।
दर्ज किया केस, अवैध काम करता था मृतक
पुलिस ने बताया कि जहां घटना हुई वहां का मकान मालिक अवैध रूप से पटाखों का भंडार था, क्योंकि वह शादी पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए फायर क्रेकर की सप्लाई करता था। घर में इतना स्टोरेज था कि अचानक आग लगने से मालिक भगवान दास उर्फ काला उनका बेटा घर आए मेहमान और एक ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में सर्चिंग कर अवैध पटाखा गोदामों में छापेमारी कर दी। अभी तक तीन गोडाउन सील किए जा चुके है।
यह भी पढ़े-देखते ही देखते अखाड़ा बन गई नोएडा की हाइड पार्क सोसायटी, जमकर चले लात-घूंसों का वीडियो हो रहा वायरल