हरियाणा में इस तारीख तक सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास, जानें पूरी डिटेल्स

उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या प्राइवेट) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। कर्मचारी रोजाना कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलेंगी।

चंडीगड़ : कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्‍यों में कोरोना के नए मामले हर दिन दोगुने तक मिलने लगे हैं। ठंड भी जोर पकड़ने लगा है, ऐसे में कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। अब हरियाणा (haryana) में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या प्राइवेट) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। कर्मचारी रोजाना कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलेंगी।

यहां भी सख्ती
इससे पहले कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सख्त पाबंदी लगाई गई है। यहां सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और सभी मनोरंजन पार्क बंद कर दिए गए हैं। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। सरकार ने राज्य के जिलों को दो समूह में बांटकर पाबंदियां लगाई हैं। ये सख्ती 12 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। कोरोना के डेली पॉजिटिव रेट के अनुसार सरकार ने जिलों के दो ग्रुप बनाए हैं। ग्रुप ए में सबसे अधिक प्रभावित पांच जिलों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपथ) को रखा गया है। बाकी के जिलों को नॉन ग्रुप ए में रखा गया है।

Latest Videos

ग्रुप ए के जिलों में लगी ये पाबंदियां

ग्रुप ए से बाहर के जिलों में पाबंदी

 
इसे भी पढ़ें-नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, प्रिसिंपल के साथ 85 बच्चे कोविड पॉजिटिव

इसे भी पढ़ें-Haryana के 5 जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल बंद, ऑफिस आएंगे 50% कर्मचारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts