हार के बाद फूट-फूटकर रोई Tik-Tok गर्ल का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

Published : Oct 25, 2019, 12:56 PM IST
हार के बाद फूट-फूटकर रोई  Tik-Tok गर्ल का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

सार

 हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर बीजेपी की टिक टॉक स्टार कैंमडिडेट सोनाली फोगाट को करारी हार मिली है। कुलदीप बिश्नोई ने फोगाट को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।   

रोहतक. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ने वाली टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को करारी हार का सामना करना पड़ा है। फोगाट को कुलदीप बिश्नोई ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। अपनी इस हार के बाद  वोटों से हराया। चुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया पर सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं।

यूजर्स उनकी हार के बाद शेयर कर रहे वीडियो
हालांकि, सोनाली फोगाट का रोने वाला यह वीडियो चुनाव से पहले का यानि पुराना है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी हार के बाद इस वीडियो को खूब शेयर कर उन पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में 'खुशी के पल  कहां  ढूढू' वाला गाना चल रहा है। जिस पर लोग टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि अब आप खुशी के पल कहां ढूढेंगी मेडम।

फोगाट के फॉलोवर्स की संख्या कम मिले वोट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की हुई है तो सोनाली फोगाट की। सोनाली के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर फोगाट के फॉलोवर्स की संख्या डेढ़ लाख के पार है। बता दें कि सोनाली के सामने चुनाव लड़ रहे कुलदीप को कुल 63693 मत मिले। वहीं टिक-टॉक गर्ल को कुल 34222 वोट मिले हैं। अब यूजर्स इन्हीं वीडियो से सोनाली के हार के दर्द को बयां कर रहे हैं।

एक चुनावी रैली में हुआ था विवाद
फोगाट ने कुछ दिन पहले एक रैली में भारत माता की जयकारे न लगाने वाले पर भड़क गई थीं। इसके बाद उन्होंने रैली में मौजूद युवाओं काफी अनाप-शनाप बोल डाला था। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांगी ली थी। फोगाट ने भारत माता के जयकारे न लगाने पर युवाओं को पाकिस्तानी हो क्या पूछा था और कहा था, थू है ऐसे युवाओं पर।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच