बीजेपी घोषणा पत्र जारी, 2022 तक सबको मिलेगा पक्का मकान, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी ने अपना मेनेफेस्टो जारी कर दिया है। म्हारे सपनो का हरियाणा नाम घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें राम राज्य की गार्ंटी के साथ भ्रष्टाचार और के लिए जीरो टॉलरेंस की बात कही गई है। 

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी ने अपना मेनेफेस्टो जारी कर दिया है। म्हारे सपनो का हरियाणा नाम घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें राम राज्य की गार्ंटी के साथ भ्रष्टाचार और के लिए जीरो टॉलरेंस की बात कही गई है। 

घोषणा पत्र जारी करते समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और मेनिफेस्टो कमेटी के प्रमुख ओपी धनखड़ समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे।

Latest Videos

'म्हारे सपने का हरियाणा' टाइटल के साथ इस बार बीजेपी ने युवाओं, महिलाओं कर्मचारियों के लिए खास योजनाएं रखी हैं। संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट शामिल हैं। मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि, पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है। 

किसानों के लिए- 

बीजेपी ने हरियाणा में अपने संकल्प पत्र में किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात कही इसके अलावा किसान कल्याण प्राधिकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट बताया।

युवाओं के लिए-

युवाओं के लिए एसवाईएल के मुद्दे समाधान करने की बात कही। युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन किया जाएगा। साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी शामिल। राज्य में आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को लागू किया जाएगा। हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 फीसदी से ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाने की योजना।

बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन

सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का वादा किया गया। सभी कर्मचारियों की वेतन से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। 

सभी को पक्का मकान देने का वादा- 

साल 2022 तक राज्य में सभी को पक्का घर देने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया जएगा। 

छात्राओं को मिलेगी मुफ्त शिक्षा-

संकल्प पत्र में पार्टी ने उन परिवार की दो लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। स्कूल कॉलेज जाने के लिए छात्राओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना के साथ प्रशिक्षण केंद भी खोले जाएंगे। mबीजेपी ने राज्य में दो हजार वेलनेस सेंटर भी बनाने की बात कही। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts