Haryana 12th Topper: 12वीं में दूसरे नंबर पर रहीं मुस्कान के 5 सक्सेस मंत्र, बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें हरियाणा के जींद जिले के नरवाना की रहने वाली छात्रा मुस्कान सिंगला ने मैरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट मुस्कान ने 500 में से 496 अंक अर्जित किए हैं। 

Haryana 12th Topper Muskan Success Mantra: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें हरियाणा के जींद जिले के नरवाना की स्टूडेंड मुस्कान सिंगला ने मैरिट लिस्ट में दूसरा स्थान पाया है। 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट मुस्कान ने 500 में से 496 अंक अर्जित कर पूरे राज्य में सेकेंड पोजिशन हासिल की है। मुस्कान ने अपनी सफलता का क्रेडिट मम्मी-पापा के अलावा स्कूल के टीचरों को दिया है। 

जानें क्या हैं मुस्कान सिंगला की सफलता के मंत्र?
जींद जिले में स्थित नरवाना के अग्रसेन नगर की रहने वाली मुस्कान सिंगला की कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत और लगन है। मुस्कान ने कामयाबी के कुछ मंत्र बताएं हैं, जो हर एक स्टूडेंट को फॉलो करने चाहिए। 
1- मुस्कान के मुताबिक, मैं स्कूल में 5 घंटे की पढ़ाई के बाद घर आकर उसका रिवीजन करती थी। ये मेरा रुटीन बन गया था। इसके लिए में 4-5 घंटे अलग से पढ़ती थी। 
2- कॉमर्स से जुड़े सभी विषयों को पूरी लगन के साथ पढ़ती थी। मैं बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखती थी। इसके चलते मैं कॉमर्स की एक-एक बारीकी को जानने के लिए कड़ी मेहनत करती थी। 
3- 12वीं क्लास में आते ही मैंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली। मोबाइल का प्रयोग ही बेहद सीमित कर दिया। 
4- मोबाइल का उपयोग सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए ही किया। जैसे कभी-कभार मुझे कॉमर्स से संबंधित कुछ पुराने क्वेश्चन पेपर देखने होते थे तो मैं मोबाइल पर सिर्फ यही देखती थी। 
5- पढ़ाई के दौरान कोई भी कन्फ्यूजन होता था तो वो मैं अगले ही दिन अपने टीचर्स से क्लियर करती थी। इसके अलावा खुद ही अपना टेस्ट लेती थी, जिससे ये पता कर सकूं कि मेरी तैयारी किस लेवल की है।  

Latest Videos

अपने घर में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी हैं मुस्कान : 
बता दें कि मुस्कान के पिता रमेश सिंगला महज आठवीं क्लास तक ही पढे़ हैं। वो रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस करते हैं। वहीं मुस्कान की मां ममता सिंगला गृहिणी हैं। मुस्कान तीन भाई बहन हैं, जिनमें वो सबसे बड़ी हैं। 

12वीं क्लास में इन्होंने भी किया टॉप :
हरियाणा बोर्ड की 12वीं क्लास में केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट काजल ने टॉप किया है। काजल को 500 में से 498 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुस्कान और साक्षी हैं, जिन्हें 496 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर भी संयुक्त रूप से दो लड़कियां श्रुति और पूनम हैं। इन दोनों को ही 495 नंबर मिले हैं। इस तरह टॉप-3 में पांच लड़कियों ने जगह बनाई है। 

ये भी देखें: 

HBSE 12th Result Topper: CM के गांव की काजल ने किया टॉप, तीनों संकाय में संयुक्त रूप से टॉपर बनीं 5 लड़कियां

जानिए कौन हैं हरियाणा बोर्ड 12वीं की टॉप-3 गर्ल्स, कोई किसान की बेटी तो कोई किसी के पिता चलाते दुकान

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk