Rajya Sabha Election results 2022:हरियाणा में निर्दलीय प्रत्याशी ने पलट दी जीती बाजी, 1 वोट से हार गए अजय माकन

Published : Jun 11, 2022, 08:11 AM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 08:17 AM IST
Rajya Sabha Election results 2022:हरियाणा में निर्दलीय प्रत्याशी ने पलट दी जीती बाजी, 1 वोट से हार गए अजय माकन

सार

देश के पंद्रह राज्यों में हो रहे 57 राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव में शुक्रवार को चार राज्यों की 16 सीटों के लिए वोटिंग हुई।  शाम तक वोटिंग के पश्चात परिणाम जारी किए गए। हरियाणा के नतीजे सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रहे, क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां इस तरह उलटफेर कर दिया कि माकन को एक वोट से हारना पड़ गया।  

पानीपत (हरियाणा). देश के चार राज्यों में 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुई वोटिंग के परिणाम आ चुके हैं। इन चुनावों में जमकर  क्रास वोटिंग भी हुई। शह-मात के खेल में कहीं राज्य का सत्ताधारी दल हावी रहा।  तो वहीं विपक्षी पार्टियों के खाते में सीट गई है। महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक से ज्यादा हैरान करने वाले नतीजे हरियाणा से सामने आए हैं। जहां गांधी परिवार के करीबी नेता और कांग्रेस के मजबूत कैंडिडेट अजय माकन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से महज एक वोट से चुनाव हार गए।  

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया बड़ा उलटफेर
दरअसल,  हरियाणा में 2 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग थी। सियासत के गलियारों में चर्चा होने लगी थी कि यहां से एक सीट सत्ताधारी पार्टी बीजेपी तो दूसरी सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। दोनों ही पार्टियों ने अपनी जीत पक्की मान ली थी। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां इस तरह उलटफेर कर दिया कि माकन को एक वोट से हारना पड़ गया।
 
इस तरह हार गए माकन
बता दें कि हरियाणा में वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक पूरा दिन हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चलता रहा। खट्टर सरकार को पूरा भरोसा था कि वह अपने उम्मीदवार र कृष्ण लाल पंवार जीत दिला देंगे। हालांकि हुआ भी ऐसा। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि माकन जैसे कद्दावर नेता एक वोट से मार खा जाएंगे। मतगणना के बीच  रात ढाई बजे एक वोट के रिजेक्ट होने के बाद निदर्लीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को विजयी घोषित कर दिया गया। जिसके चलते माकन यह चुनाव हार गए।

राजस्थान में चल गया अशोक गहलोत का जादू
बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान और हरियाणा में अपने विधायकों की कई दिन पहले से ही  बाड़ेबंदी कर दी थी। हरियाणा के विधायकों को छत्तसीगढ़ के रिसोर्ट में ठहराया गया था, तो वहीं राजस्थान के विधायक उदरपुर के होटल में एक सप्ताह पहले से रुके थे। हालांकि गहलोत सरकार की गई बाड़ेबंदी सफल रही और पार्टी के तीनों कैंडिडेट चुनाव जीत गए। लेकिन हरियाणा में यह काम नहीं हो सका।

तीन राज्यों के परिणाम
1.  महाराष्ट्र में भाजपा के 3, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली।
2. हरियाणा में एक सीट बीजेपी के खाते में तो दूसरा निदर्लीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी विजयी घोषित।
3.  राजस्थान में राज्यसभा की 4 में से 3 सीटें सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के खाते में गईं तो एक सीट बीजीपी ने जीती।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच