हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बाद शुरू होना है विधानसभा सत्र

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब  हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस संक्रमण  की चपेट में आ गए हैं। खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट आने के बाद सीएम आइसोलेट हो गए हैं।
 

फरीदाबाद. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सीएम खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट करके खुद को पॉजिटिव होने की जानकारी दी। रिपोर्ट आने के बाद वह आइसोलेट हो गए।

मुख्‍यमंत्री ने लोगों से की यह अपील
सीएम  खट्टर ने  ट्वीट कर कहा- मैंने कल मैंने अपना covid-19 टेस्ट करवाया था और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हुए हैं, कृपया वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

Latest Videos

दो दिन बाद शुरू होना हैं विधानसभा सत्र
दो दिन बाद हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद्र गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए। दोनों ने अपनी पार्टी के नेताओं और उनसे मिलने वाले लोगों से ट्वीट कर कहा आप लोग अपनी जांच करा लें।

ऐसे कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम खट्टर
 तीन दिन पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सीएम खट्टर ने खुद को तीन दिन के लिए आइसोलेट कर लिया था। क्योंकि उन्होंने शेखावत के साथ मिलकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। जब ट्वीट कर लिखा था मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूं। 

ये मुख्यमंत्री भी हो चुके है संक्रमित 
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ऐसे पहले मुख्यमंत्री नहीं हैं, जो कोरोना की चपेट में आए हों, उनसे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

कोरोना संक्रमित 50 हजार के पार
बता दें कि हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। अब तक 54300 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 44800 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश में 600 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां