
हिसार (हरियाणा). देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। इसके मरीजों की संख्या 1447 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 47 हो गया है। हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
15 दिन पहले हुई थी तबीयत खराब
दरअसल, मंगलवार को सिरसा में तीन पॉजिटिव मामले सामने आए। जहां एक 38 साल की महिला के साथ उसके दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह महिला एक पीजी चलाती है। 15 दिन पहले उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसके साथ बच्चों की भी कोरोना की जांच की थी। लेकिनस अब जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह अपने 8 साल के बेटे और 6 वर्ष की बेटी के साथ पॉजिटिव मिली। हालांकि पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अब हरियाणा के जिलों की ये है स्थिति
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। इसके अलावा पानीपत में 4, फरीदाबाद में 6, सिरसा में 3, पंचकूला से 2, अम्बाला, पलवल, सोनीपत और हिसार में 1-1 केस सामने आए हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।