
रेवाड़ी (हरियाणा). रेवाड़ी जिले में सोमवार की दोपहर उस वक्त हाहाकार मच गया जब यहां पर लगी आग में 5 से 7 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं। हालांकि हादसे की जानकारी लगते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गरीबों का पूरा सामान जलकर राख में बदल गया। बताया जाता है कि इस दौरान लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं कुछ युवकों को आग में झुलसने मामूली चोटें भी आई हं।
देखते ही देखते कई आशियाने हुए धुआं
दरअसल, रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाने के पास कई झुग्गियां बनी हुई हैं। जहां पर सैंकड़ों गरीब रहते हैं। पुरुष जहां मजदूरी कर ते हैं तो महिलाओं और बच्चे कूड़ा-कचरा बीनते हैं। अचानक सोमवार को एक झुग्गी आग लग गई, देखते ही देखते इस आग ने रफ्तार पकड ली और आसपास की कई झग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।
भीषण आग के बीच हुआ भयानक धमाका
बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह दूर से दिखाई दे रही थीं। आग लगती देख झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर की तरफ चीखते-चिल्लाते हुआ भागे। इसी दौरान एक झुग्गी में रखा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यह धमाका इतना तेज था कि वहां रहने वाले एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पास की एक एक झुग्गी में चाय की दुकान भी थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है।
आग के कारणों का पता नहीं
बता दें गर्मी होने के कारण आग तेज होती जा रही थी, लेकिन समय रहते फायर विभाग की टीम और गांड़ियां वहां पर पहुंच गईं। जिससे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस मामले में मॉडल टाउन थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रतन लाल कि फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि झुग्गियों में आग किस वजह से लगी।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।