हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण आग से हाहाकार: कई आशियाने जलकर खाक, तभी हुआ एक भयानक धमाका और सब तबाह

हरियाणा के रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी आग ने कई घर जलाकर तबाह कर दिया। जिसमें देखते ही देखते गरीबों के आशियाने जलकर खाक हो गए। इसी बीच एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिसके चलते एक युवक को गंभीर चोट आई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2022 10:36 AM IST / Updated: Apr 04 2022, 04:10 PM IST

रेवाड़ी (हरियाणा). रेवाड़ी जिले में सोमवार की दोपहर उस वक्त हाहाकार मच गया जब यहां पर लगी आग में 5 से 7 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं। हालांकि हादसे की जानकारी लगते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गरीबों का पूरा सामान जलकर राख में बदल गया। बताया जाता है कि इस दौरान लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं कुछ युवकों को आग में झुलसने मामूली चोटें भी आई हं। 

देखते ही देखते कई आशियाने हुए धुआं
दरअसल,  रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाने के पास कई  झुग्गियां बनी हुई हैं। जहां पर सैंकड़ों गरीब रहते हैं। पुरुष जहां मजदूरी कर ते हैं तो महिलाओं और बच्चे कूड़ा-कचरा बीनते हैं। अचानक सोमवार को एक झुग्गी आग लग गई, देखते ही देखते इस आग ने रफ्तार पकड ली और आसपास की कई झग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।

Latest Videos

भीषण आग के बीच हुआ भयानक धमाका
बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह दूर से दिखाई दे रही थीं। आग लगती देख झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर की तरफ चीखते-चिल्लाते हुआ भागे। इसी दौरान एक झुग्गी में रखा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यह धमाका इतना तेज था कि वहां रहने वाले एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पास की एक एक झुग्गी में चाय की दुकान भी थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है।

आग के कारणों का पता नहीं
बता दें गर्मी होने के कारण आग तेज होती जा रही थी, लेकिन समय रहते फायर विभाग की टीम और गांड़ियां वहां पर पहुंच गईं। जिससे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस मामले में मॉडल टाउन थाना ने मामला दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रतन लाल कि फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि झुग्गियों में आग किस वजह से लगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024