हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: 10वीं परीक्षा की रद्द और 12वीं स्थगित..जारी हो चुके थे एडमिट कार्ड

Published : Apr 15, 2021, 06:22 PM ISTUpdated : Apr 15, 2021, 06:24 PM IST
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: 10वीं परीक्षा की रद्द और 12वीं स्थगित..जारी हो चुके थे एडमिट कार्ड

सार

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी चुका था। इतना ही नहीं बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन राज्य में पिछले तीन से चार दिनों के अंदर बढ़े कोरोना को मामलों को देखते हुए परिक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया

पानीपत (हरियाणा). कोरोना बढ़ते प्रोकप के चलते सीबीएसई की तर्ज पर अब कई राज्यों की सरकारें बोर्ड की परिक्षाएं रद्द करने लगी हैं। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया। वहीं 12वीं का एग्जाम फिलहाल के लिए 12वीं की स्थगित कर दिया है। जिसका निर्णय 31 मई के बाद होगा लिया जाएगा।

एडमिट कार्ड भी छात्रों को मिल चुके थे
दरअसल, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी चुका था। इतना ही नहीं बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन राज्य में पिछले तीन से चार दिनों के अंदर बढ़े कोरोना को मामलों को देखते हुए परिक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया।

जारी हो चुका था परीक्षाओं का शेड्यूल
बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित कराने वाला था। यह दोनों बोर्ड एग्जाम 22 मई तक चलने थे। इतना नहीं नहीं बोर्ड ने इनका टाइम शेड्यूल भी तय कर दिया था। जहां दोनों ही परीक्षाओं का शेड्यूल दोपहर साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक का था।

रिजल्ट निकालने का फॉर्मूला साफ नहीं 
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। हालांकि अभी हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट निकालने का फॉर्मूला साफ नहीं किया है इसपर जल्दी ही तस्वीर साफ होगी।

इन राज्यों में कैंसिल हो चुके हैं बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड से पहले सीबीएसई बोर्ड, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका हैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा कैंसल कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा कब से होंगी इसके लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।  

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच