गुरुग्राम में पुजारी की हत्या केस में चकराया पुलिस का माथा, न किसी से दुश्मनी थी, न लूटपाट हुई फिर मर्डर क्यों

कत्ल हुए कई घंटे बीत गए हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं आया है। गांव वालों का कहना है कि पुजारी की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी और मंदिर में लूटपाट भी नहीं हुई तो फिर आखिर हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है।

गुरुग्राम : हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurgaon) में एक पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुजारी की उम्र 85 साल बताई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। घटना सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के कादरपुर गांव की है। पुजारी गोविंद दास गांव के ही एक मंदिर में पूजा-पाठ कराते थे, वह अकेले ही रहा करते थे। 20 मार्ची की रात किसी ने उनकी हत्या कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को लगी उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के भिजवाया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स एक-एक साक्ष्य जुटा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

क्या कोई रंजिश थी
बुधवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे तो पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान हालत में पाया। यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। सभी ग्रामीण वहां जुट गए पुलिस को खबर दी गई। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि हर एक एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है। गांव में मातम सा छा गया है। गांव वालों का कहना है कि पुजारी गोविंद दास करीब 40 साल से इसी मंदिर में रह रहे थे और हर दिन पूजा-पाठ करते थे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-झारखंड में उग्रवादी संगठन का खूनी खेल : कमांडर की मौत का बदला लेने बरसाई गोलियां, नन्हीं जान को भी नहीं छोड़ा

क्या लूटपाट के इरादे से हत्या हुई
ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। पिछले कुछ महीनों से उनकी हालत बीमारी के चलते काफी खराब भी चल रही थी। यही कारण था कि वह चलने-फिरने में असमर्थ थे और कहीं आते-जाते नहीं थी। दिन रात अपने बिस्तर पर ही रहते थे। आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि जिस तरह से उनकी हत्या हुई है, उससे लग रहा है कि हत्यारे लूटपाट के इरादे से वहां आए थे और पुजारी को देख वे डर गए होंगे और उनकी हत्या कर दी होगी।

इसे भी पढ़ें-4 शादी के बाद ले आया 5वीं बीवी, पांचवीं मौत बनकर आई, कुछ दिन बाद ही पति को मरना पड़ा, लिख गया दर्दनाक कहानी

मंदिर का सामान सुरक्षित

हालांकि लूटपाट की आशंका को पुलिस नहीं मान रही है क्योंकि मंदिर में लूट-पाट की कोई घटना नहीं हुई है। यहां तक कि दानपात्र भी पूरी तरह से सुरक्षित है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों  की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर के निर्माण में पुजारी आगे थे। उनके ही चलते गांव में यह मंदिर बना था।  

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में दर्दनाक हादसा: सैप्टिक टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत, एक-दूसरे को बचाने गए लेकिन खुद नहीं बचे

इसे भी पढ़ें-ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: बिहार के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत,बहन की डोली उठने से पहले आई दुख भरी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui