हरियाणा के गृह मंत्री विज ने किसानों को दी चेतावनी, कहा-ऐसा विरोध बर्दाश्‍त नहीं..यह तरीका बदलो

गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह ऐसा विरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को आंदोलन करना है तो करें। लेकिन वह किसी को काले झंडे और पोस्टर नहीं दिखाएं।

अंबाला. हरियाणा में राज्य सरकार और किसानों के बीच लगातार टकराव बढ़ता जा रहा है। जहां किसानों ने कृषि कानून के चलते सत्तधारी विधायक और मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी बीच राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह ऐसा विरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को आंदोलन करना है तो करें। लेकिन वह किसी को काले झंडे और पोस्टर नहीं दिखाएं।

 गृह मंत्री विज ने किसानों को सख्त लहजे में दी चेतावनी
दरअसल, JJP के विधायक देवेंद्र बबली फतेहाबाद जिले के टोहाना में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करने लिए पहुंचे हुए थे। जहां किसानों ने उनका जमकर विरोध किया और काले झंडे-बैनर दिखाएं। इतना ही नहीं उनपर जानलेवा हमला भी किया। बस इसी विरोध के चलते विज ने सख्त लहज़े कहा कि क्या किसान किसी को कार्यक्रम में नहीं जाने देंगे। जो जहां जा रहा है उसे जाने दे। नेता अस्पताल में बीमार लोगों को देखने के लिए जा रहे हैं। आखिर किसान यह कैसा आंदोलन कर रहे हैं। में आज कह देना चाहता हूं कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी किसी ने इस तरह का विरोध किया तो उसके खिलाप कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

सीएम के काफिले पर भी किया था हमला
बता दें कि कुछ दिन पहले किसानों ने राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले पर भी हिसार में हमला किया था। उनकी गाड़ी के सामने आकर लेट गए थे। इतना ही नहीं पत्थर और लाठी-डंडे भी बरसाए थे। आलम यह हो गया था कि पुलिस को आंसु गैस के गोले छोडने पड़े थे। इस विरोध में कुछ पुलिसवालों और कुछ किसानों को गंभीर चोटें भी आई हुई थीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina