गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह ऐसा विरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को आंदोलन करना है तो करें। लेकिन वह किसी को काले झंडे और पोस्टर नहीं दिखाएं।
अंबाला. हरियाणा में राज्य सरकार और किसानों के बीच लगातार टकराव बढ़ता जा रहा है। जहां किसानों ने कृषि कानून के चलते सत्तधारी विधायक और मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी बीच राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह ऐसा विरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को आंदोलन करना है तो करें। लेकिन वह किसी को काले झंडे और पोस्टर नहीं दिखाएं।
गृह मंत्री विज ने किसानों को सख्त लहजे में दी चेतावनी
दरअसल, JJP के विधायक देवेंद्र बबली फतेहाबाद जिले के टोहाना में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करने लिए पहुंचे हुए थे। जहां किसानों ने उनका जमकर विरोध किया और काले झंडे-बैनर दिखाएं। इतना ही नहीं उनपर जानलेवा हमला भी किया। बस इसी विरोध के चलते विज ने सख्त लहज़े कहा कि क्या किसान किसी को कार्यक्रम में नहीं जाने देंगे। जो जहां जा रहा है उसे जाने दे। नेता अस्पताल में बीमार लोगों को देखने के लिए जा रहे हैं। आखिर किसान यह कैसा आंदोलन कर रहे हैं। में आज कह देना चाहता हूं कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी किसी ने इस तरह का विरोध किया तो उसके खिलाप कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम के काफिले पर भी किया था हमला
बता दें कि कुछ दिन पहले किसानों ने राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले पर भी हिसार में हमला किया था। उनकी गाड़ी के सामने आकर लेट गए थे। इतना ही नहीं पत्थर और लाठी-डंडे भी बरसाए थे। आलम यह हो गया था कि पुलिस को आंसु गैस के गोले छोडने पड़े थे। इस विरोध में कुछ पुलिसवालों और कुछ किसानों को गंभीर चोटें भी आई हुई थीं।