
कुरुक्षेत्र. हरियाणा में एक ऐसा चमत्करा हुआ जिसको जानकर हर कोई कह रहा है कि‘जाको राखे साइयां मार सके कोय’ यह कहावत कुरुक्षेत्र में साकार हुई। यहां एक 10 वर्षीय बच्चा साइकिल सहित अचानक एक ट्रक के नीचे आ गया। लेकिन देवी मां का ऐसा आशीर्वाद कि उस मासूम को एक खरोंच तक नहीं आई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लोग चीखे रोको..रोको वह नीचे आ गया...
दरअसल, गुरुवार को एक ट्रक चालक बीच रास्ते में गाड़ी को खड़ाकर के कहीं जाने का पता पूछ रहा था। इसी दौरान 10 साल का बच्चा आर्यन साइकिल चलाते हुए उसके नीचे आ गया। अचानक ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। आर्यन के दोस्त के शोर मचाने लगे रोको..रोको वह नीचे आ गया। जब ट्रक वाले ने आगे जाकर ब्रेक लगाया। अच्छी बात यह थी कि कोई हादसा नहीं हुआ।
देवी मां के आर्शीवाद से टल गया बड़ा हादसा
जब बच्चे के घरवालों को इस घटना के बारे में पता चला तो वह चीखते हुए मौके पर पहुंचे। वहीं बच्चे के दादा ने कहा कि जिस पर माता रानी का आर्शीवाद हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कहने लगे कि माता का पवित्र नवरात्र चल रहा है, ऐसे किसी के बच्चे का कुछ हो सकता है। वहीं अन्य लोग भी कहने लगे कि यह चमत्कार तो मां दुर्गा ने ही किया है। जो बच्चा सकुशल है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।