
यमुनानगर (हरियाणा). आए दिन लोग अवसाद में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसी ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है, जहां राज्य में बीजेपी के महामंत्री रहे नेता राजकुमार ने सुसाइड कर लिया। उनके जेब से एक 13 लाख रुपए के लेनदेन की पर्ची मिली है।
सामने नहीं मौत की कोई वजह
दरअसल, यह दर्दनाक घटना यमुनानगर जिले के रादौर हलका ब्लॉक की है। जहां राजकुमार घिलौर ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है। क्योंकि उनका किसी से कोई विवाद या किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।
युवक की मौत परिजन कुछ बोलने को नहीं तैयार
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जब पूछताछ की गई तो इस मामले को लेकर मृतक के परिजन कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि राजकुमार रादौर हलका में भाजपा के महामंत्री थे। पुलिस ने ममाला दर्ज करके जांच की शुरुआत कर दी है।
विदेश में रहता है मृतक का बेटा
बता दें कि जब पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज रही थी तो परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दियाय। उनका कहना है कि राजकुमार का बेटा इटली में रहता है, उसके आने के बाद ही आप बॉडी का पोस्टमार्टम करना। इसके बाद ही उसकी मौत का पता लगा सकेगी पुलिस।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।