वैलेंटाइन-डे पर बचपन के 3 दोस्तों को एक साथ मिली मौत, एक गांव के रहने वाले और एक ही जगह करते थे काम

Published : Feb 14, 2021, 07:03 PM IST
वैलेंटाइन-डे पर बचपन के 3 दोस्तों को एक साथ मिली मौत, एक गांव के रहने वाले और एक ही जगह  करते थे काम

सार

यह मामला पानीपत शहर का है, जहां रविवार सुबह एक पिज्जा की दुकान के पीछे तीन दोस्त बंटी-अक्षय और रविंद्र के शव पड़े मिले। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इनके साथ हादसा हुआ या इनकी हत्या की गई है। क्योंकि तीनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। 

करनाल (हरियाणा). कभी-कभी ऐसी खबर सुनने में मिलती है कि आप पूरे दिन भावुक रहते हैं। ऐसा ही एक खबर हरियाणा के करनाल जिले से सामने आई, जिसके चलते पूरे गांव में मातम पसर गया। यहां एक साथ गांव के तीन युवा जो आपस में दोस्त थे उनकी मौत हो गई। तीनों युवकों की उम्र 22 से 23 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं दो युवक तो रिश्ते में भाई बाताए जा रहे हैं।

तीनों बचपन के थे दोस्त, एक साथ मिली उनको मौत
दरअसल, यह मामला पानीपत शहर का है, जहां रविवार सुबह एक पिज्जा की दुकान के पीछे तीन दोस्त बंटी-अक्षय और रविंद्र के शव पड़े मिले। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इनके साथ हादसा हुआ या इनकी हत्या की गई है। क्योंकि तीनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिए हैं। साथ ही मामले की जांच की जा रही है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है।

माता-पिता रातभर बेटों तो तलाशते रहे
जैसे इस घटना की जानकारी कबूलपुर खेड़ा गांव में पता चली तो वहां कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजन बुरी तरह चीखने लगे। पुलिस ने परिजनों से बात की तो पता चला कि जब वह रात को घर नहीं आए तो हमने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला। पिज्जा शॉप पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह काम करके रात को निकल गए थे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच