बचपन के 6 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, इस हाल में मिली सभी की लाशें, एक पड़ी थी डेड़ सौ फीट दूर

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बचपन के 6 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। युवक कहीं घूमने के लिए घर से निकले थे।

कैथल, हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बचपन के 6 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

40 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार
दरअसल, यह भीषण हादसा शनिवार रात  करीब साढ़े 11 बजे कैथल जिले में हुआ। जहां उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में अचानक बेकाबू होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने किसी तरह उनको गाड़ी के नीचे से निकलकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

सभी की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी
हादसे में मारे जाने वाले 3 युवक हिसार जिले के गांव सूरेवाला के रहने वाले थे। जबकि बाकी 3 अलग-अलग गांव से थे। जानकारी के मुताबिक, यह दोस्त एक साथ कहीं टूर पर घूमने के लिए निकले थे। हालांक अभी इस बात का कोई पता नहीं है कि वह कहां से आ रहे थे। सभी युवकों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी। वहीं इनमें से एक युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।

5 लाश कारे के नीचे, तो एक डेड़ सौ फीट दूर पड़ी थी
पुंडरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही हमको हादसे की सूचना मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची। तो हमने देखा की एक स्कॉर्पियो बुरी तरह से खाई में पड़ी थी। उसके पूरी तरह से पर खच्चे उड़ गए थे। इसके अलावा उसके नीचे 5 लोग फंसे हुए थे। वहीं एक डेडबॉडी करीब डेड़ सौ फीट दूर पड़ी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज