
कैथल, हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बचपन के 6 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।
40 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार
दरअसल, यह भीषण हादसा शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे कैथल जिले में हुआ। जहां उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में अचानक बेकाबू होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने किसी तरह उनको गाड़ी के नीचे से निकलकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सभी की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी
हादसे में मारे जाने वाले 3 युवक हिसार जिले के गांव सूरेवाला के रहने वाले थे। जबकि बाकी 3 अलग-अलग गांव से थे। जानकारी के मुताबिक, यह दोस्त एक साथ कहीं टूर पर घूमने के लिए निकले थे। हालांक अभी इस बात का कोई पता नहीं है कि वह कहां से आ रहे थे। सभी युवकों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी। वहीं इनमें से एक युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।
5 लाश कारे के नीचे, तो एक डेड़ सौ फीट दूर पड़ी थी
पुंडरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही हमको हादसे की सूचना मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची। तो हमने देखा की एक स्कॉर्पियो बुरी तरह से खाई में पड़ी थी। उसके पूरी तरह से पर खच्चे उड़ गए थे। इसके अलावा उसके नीचे 5 लोग फंसे हुए थे। वहीं एक डेडबॉडी करीब डेड़ सौ फीट दूर पड़ी थी।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।