पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है। जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसा कारनामा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया। इस पुलिसवाले ने कार में हेलमेट न पहनने पर कार चालक का चालान काट दिया।
पानीपत. पुलिस आए दिन अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है। जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसा कारनामा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया। इस पुलिसवाले ने कार में हेलमेट न पहनने पर कार चालक का चालान काट दिया।
यूं गरीब का काट दिया 2500 रुपए का चालान
दरअसल, यह अनोखा मामला पानीपत जिले के समालखा का है। जहां सोनू नाम के शख्स का ट्रैफिक पुलिसवाले ने चालान काटकर घर भेज दिया। युवक पर यह जुर्माना कार नो पार्किंग में खड़ा करने पर 1500 रुपए और कार में बैठकर चालक के हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपए का फाइन लगाया।
युवक गिड़गिड़ाता रहा..लेकिन उसकी एक नहीं सुनी
पीड़ित युवक ने बताया कि वह चार पांच दिन पहले अपनी बीमार बेटी का इलाज कराने के लिए गया था। जहां वह अपने फैक्ट्री मालिक की कार लेकर आया था। इस दौरान मैंने जब गाड़ी को जीटी रोड पर किनारे में खड़ा किया था। तभी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया और मुझको नो पार्किंग और हेलमेट ना पहनने को लेकर बहस करने लगा। मैंन कहा सर ऐसा कहां पर होता है कि कार के अंदर उसका हेलमेट का चालन कटे। लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और फाइन लगा दिया।
मूक-बधिर इलाज करने गया था युवग
कार चालक ने बताया कि मैं फैक्ट्री में काम करता हूं कहां से 2500 रुपए का जुर्माना दूंगा। मेरी बेटी मूक-बधिर है, मैं पहले से ही बहुत परेशान हूं, अब कैसे में इतनी मोटी रकम चालान के तौर पर भरूंगा।