बबीता फौगाट को किसानों ने नहीं बढ़ने दिया आगे, दंगल गर्ल को लौटाना पड़ी अपनी गाड़ी..ये थी वजह

Published : May 30, 2021, 09:00 PM ISTUpdated : May 30, 2021, 09:05 PM IST
बबीता फौगाट को किसानों ने नहीं बढ़ने दिया आगे, दंगल गर्ल को लौटाना पड़ी अपनी गाड़ी..ये थी वजह

सार

बबीता फौगाट रविवार को सरकार के 7 साल पूरे होने के मौक पर गांव में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान किसान उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे लेकर पहुंच गए। कई किसान तो उनके सामने चल रही पुलिस की पीसीआर के सामने बीच सड़क पर लेट गए। किसी भी तरह उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दिया।

चरखी दाददी (हरियाणा). महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट को रविवार के दिन किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने दंगल गर्ल की गाड़ी को घेरकर उनके  खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस विरोध में कई महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करा दिया।

किसानों ने दंगल को नहीं बढ़ने दिया आगे
दरअसल, बबीता फौगाट रविवार को गांव बिरही कलां में मास्क व सैनटाईजर बांटने पहुंची थीं। इसी दौरान किसान उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे लेकर पहुंच गए। कई किसान तो उनके सामने चल रही पुलिस की पीसीआर वैन के सामने बीच सड़क पर लेट गए। जिसके चलते उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी और उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटना पड़ा।

इस वजह  से किसानों ने जताया विरोध
बता दें कि खाप पंचायतों ने फैसला किया था कि वह कृषि कानूनों के चलते वह भाजपा-जजपा नेताओं के खिलाफ विरोध करेंगे। साथ ही इन पार्टियों के नेताओं को अपने गांव में दाखिल नहीं होने देंगे। जिसके चलते किसानों ने इससे पहले भी कई बार सरकार के कई नेताओं का विरोध किया है। बबीता फौगाट का सरकार के 7 साल पूरे होने पर इस गांव में पहुंचा मास्क व सैनटाईजर बांटने जा रही थीं। लेकिन किसानों ने उनके काफिले को देखते ही रोक लिया।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच