बबीता फौगाट को किसानों ने नहीं बढ़ने दिया आगे, दंगल गर्ल को लौटाना पड़ी अपनी गाड़ी..ये थी वजह

बबीता फौगाट रविवार को सरकार के 7 साल पूरे होने के मौक पर गांव में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान किसान उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे लेकर पहुंच गए। कई किसान तो उनके सामने चल रही पुलिस की पीसीआर के सामने बीच सड़क पर लेट गए। किसी भी तरह उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दिया।

चरखी दाददी (हरियाणा). महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट को रविवार के दिन किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने दंगल गर्ल की गाड़ी को घेरकर उनके  खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस विरोध में कई महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करा दिया।

किसानों ने दंगल को नहीं बढ़ने दिया आगे
दरअसल, बबीता फौगाट रविवार को गांव बिरही कलां में मास्क व सैनटाईजर बांटने पहुंची थीं। इसी दौरान किसान उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे लेकर पहुंच गए। कई किसान तो उनके सामने चल रही पुलिस की पीसीआर वैन के सामने बीच सड़क पर लेट गए। जिसके चलते उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी और उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटना पड़ा।

Latest Videos

इस वजह  से किसानों ने जताया विरोध
बता दें कि खाप पंचायतों ने फैसला किया था कि वह कृषि कानूनों के चलते वह भाजपा-जजपा नेताओं के खिलाफ विरोध करेंगे। साथ ही इन पार्टियों के नेताओं को अपने गांव में दाखिल नहीं होने देंगे। जिसके चलते किसानों ने इससे पहले भी कई बार सरकार के कई नेताओं का विरोध किया है। बबीता फौगाट का सरकार के 7 साल पूरे होने पर इस गांव में पहुंचा मास्क व सैनटाईजर बांटने जा रही थीं। लेकिन किसानों ने उनके काफिले को देखते ही रोक लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग