बीच बाजार कार के अंदर इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की लाश, कुछ चीखकर भागे तो कुछ ने बंद कर लीं आंखे

युवक-युवती कार में खून से लथपथ हालत में मिले थे। गाड़ी की पिछली सीछ खून से लाल हो गई थी। युवक-युवती को लहूलुहान अवस्था इलाके में देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग तो मान चुके थे उनकी मौत हो गई।

फरीदाबाद. हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कार में गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड (प्रेमी जोड़ा) बेसुध हालत में पड़े मिले। हैरानी की बात यह थी कि उनके सिर में पर गोली लगी हुई थी। यह देख स्थानीय लोग चीखने लगे और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-तैसे उनको अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

वैलेंटाइन-डे को 2 दिन बाद प्रेमी जोड़े की एक साथ मौत
दरअसल, यह मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जहां  फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही  क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। मृतक प्रेमी जोड़े की पहचान 22 साल के युवक गोल्डी और युवती मायका अरोड़ा के रूप में हुई है। गोल्डी  के बारे में बताया जा रहा कि वह जिम ट्रेनर था। वहीं मायका अरोड़ा NIT-2 इलाके की रहने वाली थी। बताया जाता है कि वह दोनों आपस में प्रेम करते थे। 

Latest Videos

खून लाल हो चुकी थीं कार की सीट
दोनों की पीर जी के मंदिर के पास कार में खून से लथपथ हालत में मिले थे। गाड़ी की पिछली सीछ खून से लाल हो गई थी। युवक-युवती को लहूलुहान अवस्था इलाके में देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग तो मान चुके थे उनकी मौत हो गई, हालांकि कुछ का कहना था कि अभी सांसे चल रहीं अस्पताल ले चलते हैं। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही दोनों ने दम तोड़ दिया।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा