बहू का 30 साल बड़े ससुर पर आया दिल, पति किसी को मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं बचा..CCTV में दिखे दोनों

पुलिस को दी शिकायत में आरोपी सासुर और बहू के बीच अवैध संबंध बन गए थे, दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। वह हमेशा एक साथ जिंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन घर में परिवार वालों के सामने ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने से भागकर कहीं और रहने की प्लानिंग की।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 1:58 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 07:54 PM IST

पानीपत (हरियाणा). कहते हैं कि बहू और ससुर का रिश्ता पिता व बेटी की तरह पवित्र होता है। लेकिन हरियाणा में मानवता और इस रिश्ते को शर्मसार वाला मामला सामने आया है, जहां देर रात बहू अपने ससुर के साथ घर से भाग गई। 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई शर्मनाक घटना
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना 28 अगस्त को पानीपत शहर में सामने आई थी। जब पीड़ित परिवार ने दोनों के गायब होने का ममला दर्ज पुलिस में कराया था। हालांकि मीडिया में यह मामला अब सामने आया है, जब पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें ससुर, बहु और उसकी 10 महीने की बच्ची जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest Videos

घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर बनाया प्लान
पुलिस को दी शिकायत में आरोपी सासुर और बहू के बीच अवैध संबंध बन गए थे, दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। वह हमेशा एक साथ जिंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन घर में परिवार वालों के सामने ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने से भागकर कहीं और रहने की प्लानिंग की। जिसके चलते 28 अगस्त की रात उन्होंने अपने घर वालों को खाने में नशे की गोलियां दीं। जब परिजन बेसुध हो गए थे वह 10 माह की बेटी को साथ लेकर भाग गए।

घर से बाहर जाकर मिलते थे दोनों
इस घटना के बाद अब आलम यह है कि महिला का पति किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा, वह अपनी इज्जत के चलते घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। वहीं परिजनों ने बताया कि दोनों को देखकर कभी नहीं लगता था कि उनके बीच अफेयर था। वह घर के बाहर जाकर ​मिलते थे। ताज्जुब की बात यह है कि, ससुर उम्र में बहू से काफी बड़ा है फिर वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। उनके पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था फिर भी वह भागने में कामयाब रहे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography