पायलट BF ने एयर होस्टेस को दोस्तों की नाइट पार्टी में बुलाया, किया ऐसा मजबूर कि 5th फ्लोर से कूद गई

Published : Jul 21, 2020, 12:45 PM ISTUpdated : Jul 21, 2020, 01:21 PM IST
पायलट BF ने एयर होस्टेस को दोस्तों की नाइट पार्टी में बुलाया, किया ऐसा मजबूर कि 5th फ्लोर से कूद गई

सार

 हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एयर होस्टेस ने दोस्‍त से झगड़ा होने के बाद 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि घटना से पहले उसका पायलट दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया ।

गुड़गांव. हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एयर होस्टेस ने दोस्‍त से झगड़ा होने के बाद 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि घटना से पहले उसका पायलट दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

बॉयफ्रेंड ने एयरहोस्टेस को मरने पर किया मजबूर
दरअसल, यह घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज- 3 में घटी, जहां मरने वाली युवती की पहचान 26 साल की टेगला बूटिया के रूप में हुई। टेगला मूलरूप से असम की रहने वाली थी। एयर होस्‍टेस की बहन बबयला बूटिया  ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा-टेगला को मरने के पीछे उसके बॉयफ्रेंड डेजल का हाथ है। उसने ही दीदी को मरने पर मजबूर किया होगा।

BF ने पार्टी में बुलाया था, लेकिन...
बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान डेजल के दोस्त के फ्लैट पर पार्टी चल रही थी, जहां पर कई युवक मौजूद थे। डेजल ने ही युवती को पार्टी में बुलाया था। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और फिर युवती ने गुस्से में बालकनी में आकर छलांग लगा दी। 

कुछ महीने लिव इन में भी रह चुके हैं दोनों
जानकारी के मुताबिक, डेजल व टेगला एक ही एयरलाइन कंपनी में नौकरी करते हैं। टेगला एयर होस्टेस थी जबकि डेजल पॉयलट। दोनों कुछ महीने लिव इन में भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि डेजल अक्सर टेगला को परेशान करता रहता था। जिसके चलते उसको मजबूर होकर ऐसा करना पड़ा। मामले की जांच कर रहे एसीपी सोहना संदीप मलिक कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने होगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच