पिता ने लाडली की कराई लव मैरिज, दहेज में दी क्रेटा कार, बेटी बैंक में Executive फिर भी उसे मार डाला

पिता ने कहा ऐसे लोभियों को तो फांसी पर लटका देना चाहिए। दहेज के लिए प्रताड़ित होने के बावजूद भी वह अपने माता-पिता की इज्जत की खातिर सब सहती रही। लेकिन इसके बाद भी जानवरों की प्रताड़ना कभी कम नहीं हुई। आखिर में मेरी बेटी को उनको लोगों ने मार दिया।

गुरुग्राम (हरियाणा). कहते हैं कि दहेज के लोभियों को कितना ही कुछ मिल जाए, लेकिन उनकी भूख कभी नहीं मिटती। पैसे के चाह में वह अपनी पत्नी और बहू की हत्या तक कर देते हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना हरियाणा के गुरूग्राम से सामने आई है। जहां एक पिता ने बेटी की धूमधाम से शादी की और दामाद को घर का सारा सामान के साथ दहेज में 'क्रेटा' गाड़ी भी दी। इसके बावजूद भी ससुरालवालों ने उनकी बेटी को शादी के एक साल के अंदर जहर देकर मार डाला।

पिता ने कहा जानवरों को फांसी दो
यह शर्मनाक घटना गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता तनुजा की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। पिता ने कहा ऐसे लोभियों को तो फांसी पर लटका देना चाहिए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतका की मौत जहरीला प्रदार्थ खाने से हुई है। 

Latest Videos

10 महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 20 मई 2020 को मृतका तनुजा की शादी संदीप के साथ हुई थी। दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, परिजनों ने बेटी की खुशी की खातिर लव कम अरेंज्ड मैरिज करवा दी। लेकिन शादी के बाद ही ससुरालवाले तनुजा पर तानों और तरह तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना तनुजा पर जुल्मों सितम कर शुरू कर दिया। आए दिन वह उससे दहेज की डिमांड करने लगे, जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती।

''सारे सितम सहती रही मेरी बेटी'
दहेज के लिए प्रताड़ित होने के बावजूद भी वह अपने माता-पिता की इज्जत की खातिर सब सहती रही। पिता ने बताया कि इसके बाद भी जानवरों की प्रताड़ना कभी कम नहीं हुई। आखिर में मेरी बेटी को उनको लोगों ने मार दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts