
फरीदाबाद. हाड़कंपाने वाली इस ठंड के कहर से बचने के लिए हर कोई उपाय करता है। लेकिन इसी के चलते हरियाणा में एक परिवार एक गलती कर गया और पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
अंगीठी जलाकर सोया था परिवार
दरअसल, यह घटना फरीदाबाद के वजीरपुर गांव में सोमवार रात हुई। जहां एक परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। जहां उन्होंने अंदर से सारे जंगले और खिड़कियां बंद कर लीं। इसका अंजाम यह हुआ कि परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। इस हदसे में उनका 8 साला का बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
दरवाजा खोला तो सामने पड़ी थीं तीनों की लाशें...
मृतक परिवार का मुखिया गजेंद्र गुर्जर एक प्राइवेट गैस एजेंसी में नौकरी करता था। सोमवार की रात ठंड ज्यादा होने के कारण उन्होंने पहले देर तक अंगीठी के पास बैठे रहे। फिर सोते समय को अंदर रख लिया था। जहां पूरा परिवार खत्म हो गया। सुबह जब गजेंद्र का भाई रविंदर ने कमरे का दरवाजा खोला तो तीनों मृत पड़े थे।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।