यह घटना मंगलवार देर रात गाजियाबाद की गोल्फ लिंक सोसायटी स्थित फ्लैट में हुई। जहां अनिरुद्ध अपनी पत्नी शालू के साथ रहते थे। दो महीने पहले ही उनका परिवार इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था। अनिरुद्ध भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय थे।
गुरुग्राम, हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीनियर लीडर और करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव अपने फ्लैट में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
दो महीने पहले ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था परिवार
दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात गाजियाबाद की गोल्फ लिंक सोसायटी स्थित फ्लैट में हुई। जहां अनिरुद्ध अपनी पत्नी शालू के साथ रहते थे। दो महीने पहले ही उनका परिवार इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था। अनिरुद्ध भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय थे। बेटे की वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलते ही सूरजपाल सिंह परिवार सहित गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।
लंदन में पढ़ाई की है अनिरुद्ध ने, लेक्चरर भी रह चुके हैं
पुलिस को मौके पर से कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है, जबकि अनिरुद्ध के परिजनों ने इस मौत के पीछे सवाल खड़े करते हुए इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। अनिरुद्ध ने लंदन में पढ़ाई की है और वे लेक्चरर भी रह चुके हैं।
साथ रह रही पत्नी को कुछ नहीं पता
मीडिया से बात करते हुए बिजनौर क्षेत्र के करणी सेना अध्यक्ष शेखर ने बताया कि रात 12 बजे उनकी बात अनिरुद्ध से हुई थी। जबकि कुछ देर बाद ही डेढ़ बजे मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बेड पर अनिरुद्ध का शव पड़ा था। जब मैंने पत्नी से पूछा तो वह कहने लगीं कि यह सब क्या और कैसे हुआ, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। वह रो-रोकर बार बार बेसुध हो रहीं थीं।