
झज्जर. हरियाणा में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों भाइयों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
दरअसल, यह खौफनाक घटना रविवार रात झज्जर जिले के चिमनी गांव में हुई। जहां बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जिसमें आनंद की मौके पर मौत हो गई और वहीं दूसरे भाई कुलबीर ने जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वारदात के पीछे की वजह नहीं आई सामने
पुलिस के मताबिक, इस घटना पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।