29 साल की महिला ने 14 साल के बच्चे का किया रेप, एक साल तक बनाए संबंध और रच दी एक अलग कहानी...

हरियाणा में मानवता के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 29 वर्षीय महिला पर आरोप लगा है कि उसने 14 साल के नाबालिग लड़के से जबरन संबंध बनाकर उसका रेप किया। 

पलवल. हरियाणा में मानवता के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 29 वर्षीय महिला पर आरोप लगा है कि उसने 14 साल के नाबालिग लड़के से जबरन संबंध बनाकर उसका रेप किया। पुलिस ने यवती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

जांच में सामने आई कुछ और हकीकत
दरअसल, हैरान करने वाली घटना पलवल जिले की है। जानाकारी के अनुसार, यह मामला सिंतबर 2019 का है। जहां महिला ने नाबालिग को लेकर केस दर्ज करवाया था कि युवक ने उसका रेप किया है। शिकायत के बाद बच्चे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मामले की जांच कर रही हैं एएसआई अंजू ने कहा- पड़ताल करने के बाद पता चला कि युवती की शिकायत झूठी है। जहां उसको कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके चलते रविवार को महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Latest Videos

कोर्ट ने बच्चे को किया बरी...
अदालत में सुनवाई के दौरान कहा- महिला ने युवक पर झूठा मामला दर्ज करवाया है। वो अभी नाबालिग है, उसकी उम्र 14 साल है, इसलिए उसको बरी कर दिया गया है। जबकि आरोपी अगर कोई है तो वह खुद युवती है। खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए।

महिला ने शिकायत में कहा-मुझे उसने प्रेग्नेंट किया...
5 महीने पहले दी शिकायत में महिला ने पुलिस से कहा था कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, लेकिन एक हादसे में पति की मौत हो गई थी। इसके बाद वो पलवल में एक किराए के घर में रहने लगी। जहां उसकी पहचान एक युवक से हुई। वह मेरे घर आने-जाने लगा। एक दिन उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और शादी भी करूंगा। इस दौरान हमारे बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। लेकिन उसने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। इस बीच मैं गर्भवती भी हुई, लेकिन वह मुझको छोड़कर भाग गया। हालांकि हकीकत यह कि युवती ने ही जबरन बच्चे के साथ एक साल तक जबरन संबंध बनाए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ