
पानीपत. लॉकडाउन लगने के बाद से स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूलों के लिए मुसीबत बना हुआ है कि बच्चों की फीस कैसे आए। केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही कह चुकी हैं कि कोई भी स्कूल जबरन फीस नहीं ले सकता है। लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल संचालक फीस लेकर अब गुंडागर्दी पर उतर आया। जिसके चलते उन्होंने भूखे-प्यासे बच्चों को बंधक बना लिया। कहने लगे कि जब तक फीस नहीं आएगी उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
स्कूल में पहुंचे सभी बच्चों के अभिभावक
दरअसल, यह मामला पानीपत जिले के समालखा के डीएवी सेनेटरी स्कूल का है। जब इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे तो उनके लेने के लिए माता-पिता यहां पहुंचे। जहां उनको पता चला कि बच्चों को स्कूल विभाग ने बंधक बना रखा है। कहने लगी की आपकी फीस जो जमा नहीं नहीं हुई। ऐसे में माता-पिता ने मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के अभिभावकों को बुलाया, तब जाकर बच्चों को स्कूल प्रबंधन से मुक्त कराया।
स्कूल संचालक के गुंड़े माता-पिता के देते हैं धमकी
बच्चों के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि स्कूल संचालक के गुंड़े उनको आकर धमकाते हैं। वह एनुअल फीस और ट्रांसपोर्टेशन फीस की जबरन वसूली करा रहे हैं। जबकि उन्होंने सारी फीस जमा करा रखी है। लेकिन वह फीस बढ़ने की बात बोलकर बच्चों को प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवर को स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को करीब 3 घंटे कैद करके रखा। वहीं पुलिस ने जब इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।