
रोहतक (हरियाणा). मौजूदा दौर में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें दुखद स्थिति यह है कि कम उम्र के बच्चे मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठा रहे हैं। हरियाणा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों ने 'साथ जिएंगे साथ मरेंगे' वाली बात को सच साबित कर दिया और दोनों ने एक साथ जहर खा लिया। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
दोनों ने मरने के लिए अपने ही स्कूल को चुना
दरअसल, यह खौफनाक घटना बुधवार दोपहर रोहतक जिले के गांव खिडवाली में घटी। जहां बचपन के दो दोस्त संदीप और मुकेश ने गांव के ही एक सरकारी स्कूल में जाकर एक साथ अनाज के कीड़े मारने वाली एक डिब्बी से पूरी गोलियां खा ली। आनान-फानन में परिजन उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। संदीप को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
सुबह हंसते हुए की बात, दोपहर में उठाया ये कदम
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। दोनों बच्चों ने यह कदम क्यों उठाया यह कोई नहीं जानता, मृतक संदीप के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही बोल रहे हैं कि सबह सभी से उसने अच्छे से बात की थी, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। फिर वह क्यों हमको छोड़कर चला गया। वहीं पुलिस मुकेश के सही होने का इंतजार कर रही है, ताकि उससे पता लग सके कि दोनों ने किस वजह से इस कदम उठाने को मजबूर हुए।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।