महिला के सीने और पेट में मारी गोली, खून से लथपथ..किसी ने नहीं की मदद, खुद 12 किमी चल अस्पताल पहुंची

Published : Oct 30, 2020, 02:40 PM ISTUpdated : Oct 30, 2020, 02:51 PM IST
महिला के सीने और पेट में मारी गोली, खून से लथपथ..किसी ने नहीं की मदद, खुद 12 किमी चल अस्पताल पहुंची

सार

दिल दहला देने वाली यह वारदात गुरूवार को पानीपत के बापौली इलाके में घटी। जहां पर अचानक घर की पहली मंजिल में घुसे हमलावरों ने महिला के सीने और पेट में गोली मार दी। खून से लथपथ महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिर में उसने खुद हिम्मत की और अस्पताल तक पहुंची।

पानीपत (हरियाणा). वेद-पुराणों में सही कहा गया है कि कलयुग में इंसान-इंसान की मदद नहीं करेगा, चाहे फिर वह मर ही क्यों ना रहा हो। ऐसा ही मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला हरियाणा के पानीपत जिले में सामने आया है, जहां दो अज्ञात हमलावरों ने एक महिला के सीने और पेट में गोली मार दी। घटना को बाद आरोपी फरार हो गए। खून से लथपथ महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिर में उसने खुद हिम्मत की और अस्पताल तक पहुंची। जहां उसका इलाज जारी है।

खून से लथपथ महिला अकेली 12 किमी दूर अस्पताल पहुंची
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह वारदात गुरूवार को पानीपत के बापौली इलाके में घटी। जहां पर अचानक घर की पहली मंजिल में घुसे हमलावरों ने  35 वर्षीय  रंजना नाम की महिला को गोली मार दी। युवती शोर मचाते हुए किसी तरह नीचे उतरी और पड़ोसियों के सामने अस्पताल ले जाने के लिए गिड़गिड़ाती रही। कहती भैया मुझे बस अड्डे तक पहुंचा दो में वहां से डॉक्टर के पास चली जाऊंगी।  जब किसी ने सहायता नहीं की तो वो 20 मिनट तक 350 मीटर पैदल चलकर बस स्टैंड पहुंची। जहां उसने एक ऑटो किराए से लिया और दर्द से कहारते हुए 12 किलोमीटर दूर  सिविल अस्पताल पहुंची।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी...
बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान महिला घर में अकेली थी। गोली लगने के बाद युवती ने अपने भाई को फोन करके हादसे की जानकारी दी। तब जाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज शुरू कराया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास में लगे सीसीसीटी वी खंगाले। जिसमें दो युवकों को संदिग्ध तौर पर चिह्नित किया गया है।  इसके बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गोली सीने फेपड़े व जिगर को चीरते हुए निकली
सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला की हिम्मत की तारीफ करनी होगी। क्योंकि गोली सीने में लगी और वह फेपड़े व जिगर को चीरते हुए बाहर निकल गई। वहीं दूसरी गोली कमर के आर-पार करते हुए निकली। हालांकि महिला का  ऑपरेशन कर दिया है। लेकिन हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच