नूंह DSP ने मौत से पहले छोटे भाई से कहा था- फोर्स का वेट नहीं कर सकता, अकेले जा रहा माफियाओं को रोकने

हरियाणा में नूंह जिले में खनन माफिया ने DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएसपी के छोटे भाई अशोक ने कहा- भैया से मेरी आज ही बात हुई थी।

नंहू. हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया ने DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। वह गोपनीय सूचना मिलने के आधार पर तावड़ू इलाके के पंचगांव की पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। 3 महीने बाद, अक्टूबर में वे रिटायर होने वाले थे। सुरेंद्र सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। उनके छोटे भाई अशोक ने रोते हुए कहा- भैया जल्द आने का वादा कर गए थे, लेकिन उससे पहले यह खबर आ गई। सुरेन्द्र सिंह की मौत को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहादत बतात हुए शहीद का दर्जा दिया है। सीएम ने परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रु. की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

फोर्स के आने तक इंतजार करते तो देर हो जाती..अकेले ही पहुंचे थे DSP

डीएसपी सुरेंद्र सिंह के छोटे भाई अशोक ने बताया कि भैया से सुबह ही फोन पर बात हुई थी। उन्होंने छापेमारी के बारे में बताते हुए जल्द घर लौटने की बात कही थी। मैंने उनसे पूछा था कि छापेमारी में आपके साथ और कौन जा रहा है। उन्होंने कहा था- वैसे तो पूरी पुलिस फोर्स जाएगी, लेकिन जब तक उनके आने तक इंतजार करूंगा तो देर हो जाएगी। इसलिए वह सबसे पहले माफियाओं को पकड़ने के लिए अकेले पहुंच गए थे।

Latest Videos

तीन महीने बाद होने वाले थे रिटायर

भाई ने बताया कि वह तीन महीने बाद, इसी साल 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे। रिटायरमेंट से पहले ही खनन माफियाओं ने उनकी हत्या कर दी। डीएसपी मूल रूप से हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस ज्वॉइन की थी। वह ASI के पद पर भर्ती हुए थे,अपनी मेहनत और ईमानदारी के चलते वे डीएसपी बने थे। वे अवैध खनन में आरोपियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

माफियाओं के एनकाउंटर करने की तैयारी

बता दें कि इस घटना के बाद राज्य सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हत्या के चार घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर करने का प्लान बना लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। वहीं, राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने साफ तौर पर कह दिया है कि जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगे लेकिन माफियाओं को बख्शेंगे नहीं। वहीं, खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर इस तरह का हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें-हरियाणाः नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुचला-मौत, CM खट्टर ने दिया शहीद का दर्जा, 1 Cr. और नौकरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह