कांग्रेस के इस विधायक ने लिस्ट जारी करने से पहले ही नामांकन भरा, कहा, मुझे टिकट मांगने की जरूरत नहीं

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मौजूदा विधायक आनंद सिंह दांगी ने नामांकन भर दिया है। पार्टी के लिस्ट जारी करने से पहले ही दांगी ने पर्चा भर दिया। मंगलवार को सिंह दांगी ने कांग्रेस की सीट पर महम चुनाव क्षेत्र से नामांकन भरा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 12:46 PM IST / Updated: Oct 01 2019, 07:23 PM IST

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मौजूदा विधायक आनंद सिंह दांगी ने नामांकन भर दिया है। पार्टी के लिस्ट जारी करने से पहले ही दांगी ने पर्चा भर दिया। मंगलवार को सिंह दांगी ने कांग्रेस की सीट पर महम चुनाव क्षेत्र से नामांकन भरा। 

टिकट मांगने की जरुरत नहीं है मुझे- 

एएनआई से से बात करते हुएअ दांगी ने कहा कि उन्हें टिकट मांगने की जरुरत नहीं है, मेरी टिकट फाइनल है। एक-आध को और टिकट दिलवानी होतो मुझे बता दो। दांगी का नामांकन भरवाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं। दांगी का कहना था कि वे जीत के प्रति 1000 प्रतिशत आश्वस्त हैं। उनका मुकाबला किसी से नहीं है और मुकाबला तब होगा, जब कोई उम्मीदवार घोषित होगा। 

नामाकंन करने के लिए आ गया था मैसेज-

उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को आना था लेकिन वे सीडब्लूसी की बैठक के चलते नहीं आ पाए। उन्हें रात में नामाकंन करने के लिए मैसेज जरुर आ गया था। 

हरियाणा की महम सीट पर है दांगी का दबदबा-

आपको बता दें कि, आनंद सिंह दांगी 1991, 2005, 2009 और 2014 में महम विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। महम कांड में चौटाला परिवार के सामने वही चुनाव मैदान में उतरे थे। 2014 में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर उन्होंने जीत हासिल की थी। अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां बहुमत से चुनाव जीतने की बात कर रही है वहीं दांगी कांग्रेस पार्टी के लिस्ट जारी करने से पहले ही नामांकन दाखिल कर दिए हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव के शोर में कांग्रेस की चहल-पहल शून्य नजर आ रही है।  

Share this article
click me!