खुशखबरी: मां वैष्णो देवी के दर्शन अब और भी आसान, भक्त असानी से लगा सकेंगे मैया के दरबार में हाजिरी

मां के दर्शन के लिए अब 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जो शुरू हो गया है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद 3 महीने बाद कुछ ट्रेनों को शुरू किया गया था जो  दिल्ली से ही चल रही थीं।

अंबाला (हरियाणा). करीब 9 महीने बाद मां वैष्णो धाम में फिर भक्तों की कतारें लगने लगी हैं। भक्त अब बिना किसी परेशानी के सीधे मां के दरबार में पहुंचने लगे हैं। रेलवे विभाग की तरफ से भक्तों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मां के दर्शन के लिए अब 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जो शुरू हो गया है। 

इन राज्यों से शुरू होंगी यह ट्रेनें...
दरअसल, रेलवे विभाग की तरफ से चलने वाली यह ट्रेनें, गुजरात, मध्यप्रदेश, गुवाहटी, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से चलेंगी। जिसमें 7 ट्रेंने सीधे कटरा तक जाएंगी। वहीं  1 ट्रेनें वाया जम्मूतवी या उधमपुर होकर चलेंगी। 

Latest Videos

इस वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया था
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद 3 महीने बाद कुछ ट्रेनों को शुरू किया गया था जो  दिल्ली से ही चल रही थीं। वहीं सितंबर में पंजाब से 16 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन किसान आंदोलन ने इन्हें रोक दिया गया था।

- कटरा जाने वाली ट्रेन और समय
022439 वंदेभारत नई दिल्ली-कटरा : सुबह 8.10 बजे
04671 बांद्रा से कटड़ा : सुबह 8.52 बजे
02461 नई दिल्ली से कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस : रात 8.20 बजे
04609 ऋषिकेश से कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस : रात 9.20 बजे
04679 जामनगर से कटरा (सोमवार व गुरुवार) : सुबह 8.50 बजे
04675 गांधीधाम से कटरा (रविवार) : सुबह 8.50 बजे
02919 मालवा एक्सप्रेस डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा (मंगलवार, बुधवार व शनिवार) : सुबह 9.15 बजे 

जम्मू और उधमपुर जाने वाली ट्रेनें व समय
02421 अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल : रात 1.40 बजे
02237 वाराणसी-जम्मूतवी : तड़के 3.52 बजे
01077 पूना-जम्मूतवी : रात 1.40 बजे
02355 पटना से जम्मूतवी : तड़के 3.35 बजे
02587 गोरखपुर से जम्मूतवी : सुबह 5.50 बजे
02331 हावड़ा से जम्मूतवी : सुबह 5.50 बजे
05097 भागलपुर से जम्मूतवी (साप्ताहिक शनिवार) : सुबह 5.50 बजे
04131 प्रयागराज से उधमपुर (बुधवार और रविवार) : सुबह 4.05 बजे
09805 कोटा-उधमपुर (साप्ताहिक गुरुवार) : तड़के 3.35 बजे
04677 हापा से जम्मूतवी (बुधवार व सोमवार) : सुबह 8.50 बजे
08215 दुर्ग से उधमपुर (गुरुवार) : सुबह 10.50 बजे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts