हरियाणा में कल से दौड़ेंगी बसें, सरकार ने बनाया खास प्लान..यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

Published : May 14, 2020, 03:04 PM IST
हरियाणा में कल से दौड़ेंगी बसें, सरकार ने बनाया खास प्लान..यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

सार

हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपना सफर करने वाले लाखों मजदूरों के दर्द को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है। जहां लॉकडाउन-3 के बीच शुक्रवार से राज्य की सड़कों पर एक बार फिर रोडवेज बसें दौड़ेंगी। 

पानीपत, हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपना सफर करने वाले लाखों मजदूरों के दर्द को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है। जहां लॉकडाउन-3 के बीच शुक्रवार से राज्य की सड़कों पर एक बार फिर रोडवेज बसें दौड़ेंगी। 

प्रदेश के सभी जिलों में की जा रही है तैयारी
हरियाणा रोडवेज ने इसके लिए सभी तरह की तैयारी कर ली है, यह बसें प्रदेश के सभी जिलों में चलेंगी। इसके लिए प्रशासन सभी बसों और बस अड्डों को सैनाटाइज करवा रहा है।  साथ ही जिस बस स्टाप पर यात्री खंडे होंगे वहां पर एक मीटर की दूरी से गोले भी बनाए जा रहे हैं। 

इन बातों का रखा गया है ध्यान
मामले की जानकारी देते हुए पंचकूला डिपो के महाप्रबंधक रविंद्र पाठक ने मीडिया को बताया कि सभी मार्गों को हमने चिन्हित कर लिया है। सभी यात्रियों को  टिकट ऑनलाइन और बस के अंदर मिलेंगे। वह अपनी सुविधा के हिसाब से टिकट ले सकते हैं। साथ ही यात्रियों को बसों के अंदर एक-दूसरे की दूरी बनाकर बिठाया जाएगा।  

बस के गेट पर होगा सैनेटाइजर
रविंद्र पाठक ने बताया की सभी यात्रियों को मास्क और ग्लबस पहनना जरूरी होगा। साथ ही बस के गेट पर सैनाइटजर भी मौजूद रहेगा, जिसको समय-समय पर यात्री हाथ सैनेटाइज कर सकते हैं। 

सीएम ने बसें चलाने की थी घोषणा
बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने मजदूरों को देखते हुए जल्द ही बसें चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि राज्‍य में  रोडवेज की बस सेवा ट्रायल के तौर पर चलाई जाएंगी। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच