हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से, करीब साठे सात लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग

परीक्षाओं में कुल सात लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।  इनमें 10वीं के तीन लाख 61 हजार 329 परीक्षार्थी तो 12वीं के दो लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। इन वार्षिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने व्यापक प्रबंध किये हैं।

परीक्षा में 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी भाग लेंगे

Latest Videos

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने सोमवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड, शिक्षा विभाग, राज्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भी प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में कुल सात लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इनमें 10वीं के तीन लाख 61 हजार 329 परीक्षार्थी तो 12वीं के दो लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय के 10वीं के 89 हजार 423 तो 12वीं के 58 हजार 551 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षााएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक आयोजित की जाएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस