कोरोना से ज्यादा खतरनाक हरियाणा की 'शराब', हर घंटे जा रही लोगों की जान..40 की अब तक मौत

बता दें कि 33 लोग तो सिर्फ सोनीपत जिले के हैं, जबकि 6 युवक पानीपत के रहने वाले थे, वहीं एक युवक फरीदाबाद का था। पुलिस ने सभी मरने वालों की पहचान कर ली है। पुलिस उपाधीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि सोनीपत जिले में अवैध शराब का निर्माण करने वाली दो यूनिट्स को सील कर दिया गया है। 

सोनीपत. हरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3  दिन में कल तक जहां 29 लोगों ने दम तोड़ा था, अब गुरूवार को 11 और लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस तरह प्रदेश के तीन जिलों में इस जहर को पीने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक सिर्फ इस मामले में अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी युवक और महिला को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस रोज छापेमारी कर रही है।

सिर्फ एक जिले से गई 33 लोगों की जान
बता दें कि 33 लोग तो सिर्फ सोनीपत जिले के हैं, जबकि 6 युवक पानीपत के रहने वाले थे, वहीं एक युवक फरीदाबाद का था। पुलिस ने सभी मरने वालों की पहचान कर ली है। पुलिस उपाधीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि सोनीपत जिले में अवैध शराब का निर्माण करने वाली दो यूनिट्स को सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फैक्ट्री  से देसी शराब की बोतल के साथ करीब 14.51 लाख रुपए की नकदी भी पकड़ी गई है।

Latest Videos

पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार
​जहरीली शराब के मामले में पानीपत पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली एक विधवा महिला सोनिया को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शराब पीने से हुए बलबीर की मौत के बाद उसके बेटे जसमेर के बयान पर महिला को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि यवती ने पूछताछ में अवैध शराब बेचने की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उन्होंने उससे लेकर ही शराब पी थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोनिया ने पति राजेश की मौत के बाद अवैध शराब के कारोबार को संभाला।

(मृतक बलबीर का बेटा)

25 लोगों की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई
बाजारों में नकली शराब बिक रही है। कम आय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब कारोबारी लोगों की जिंदगी की साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 25 से ज्यादा लोगों की मौत होने पुलिस हरकत में आई। वहीं शुरूआत में एसपी जश्नदीप रंधावा ने कहा था कि बरोदा उप चुनाव में ड्यूटी के कारण उन्हें 30 घंटे बाद सूचना जानकारी मिल पाई। अब कार्रवाई की जा रही है। हमारी सभी टीमें लगातार उस एरिया में दबिश दे रही हैं ताकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह लोग कम दाम में
शराब बनाकर सस्ते में सप्लाई करके ज्यादा फायदा कमाते हैं।

पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार
सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर श्याम लाल पुनिया ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकतर लोगों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी वजह से पुलिस को जांच करने में परेशानी का  सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मृतकों के परिजनों ने  शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने और मौत होने की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि मैंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।  अब प्रशसान ने शख्त आदेश  दिए हैं कि जिस भी व्यक्ति की  संदिग्ध हालत में मौत होती है तो बिना पुलिस को बताए कोई अंतिम संस्कार नहीं करे।

(सोनीपत का श्मशान घाट, जहां शवों की लाइन लग रही है)

श्मशान में आ रहे रिकॉर्ड तोड़ शव
सोनीपत के महलाना रोड पर बने श्मशान के कर्मचारियों का कहना है कि रोजाना यहां 3-4 शव आते हैं। लेकिन पिछले तीन दिन से अचानक शव आने की संख्या बढ़ गई है। सिर्फ बुधवार 9 और गुरवार को 10 शव आए। जो अब तक कोरोना कॉल में भी नहीं आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस