जैश-ए-मोहम्मद के तीन हैंडलर हरियाणा से गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की कर रहे थे प्लानिंग

आरोपी पति-पत्नी पंजाब के तरनतारन निवासी रवि और वरिंद्र दीप कौर और उसके साथी जालंधर के रहने वाले कणभ के रूप में हुई है। तीनों फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 10:55 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 04:30 PM IST

सोनीपत : हरियाणा (Haryana) की सोनीपत (sonipat) पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jaish-e-mohammed) के तीन हैंडलर को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में पति-पत्नी और उनका एक साथी शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी पति-पत्नी पंजाब के तरनतारन निवासी रवि और वरिंद्र दीप कौर और उसके साथी जालंधर के रहने वाले कणभ के रूप में हुई है। तीनों फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। आरोपी पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी संगठन के संपर्क में थे।

कैसे हुई गिरफ्तारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की पुलिस से सोनीपत पुलिस को इनपुट मिला था कि जैश-ए-मोहम्मद के 3 हैंडलर निजी वाहन से सोनीपत से गुजरेंगे। सोनीपत पुलिस को तीनों संदिग्ध की पहचान के लिए फोटो उपलब्ध कराए गए थे। इस पर सोनीपत पुलिस हरकत में आई और गन्नौर-मुरथल के बीच नाका लगाकर निगरानी शुरू कर दी। इसी बीच रविवार देर रात कार से एक महिला और दो युवकों को आता देखकर रोकने के बाद हिरासत में लिया गया। उनकी पहचान रवि, उसकी पत्नी वरिंद्र दीप कौर और उसके साथी कणभ के रूप में हुई।

Latest Videos

फर्जी पासपोर्ट बरामद
पुलिस को तलाशी के दौरान इनके पास से फतेहाबाद से तैयार कराए गए फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए। इसकी सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस के दिल्ली मुख्यालय को दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी संदीप भट्ट अपनी टीम के साथ सोनीपत पहुंचे। रात को तीनों आरापियों को मुरथल थाना में रखा गया। उसके बाद तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तीनों को पुलिस जम्मू लेकर गई।

कब हुआ था खुलासा
पुलिस ने बताया कि नवंबर, 2021 को जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी मोहम्मद परवेज और उमर फारुख पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इनके पास से पुलिस को 28 और 15 लाख कैश मिले थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये आंतकियों की मदद करने वाले आरोपी आशिक के लिए काम करते हैं। उसको यह रुपए अमृतसर में अज्ञात मददगार ने नवंबर में दिए थे। पुलिस जांच में अज्ञात मददगार की की पहचान रवि और उसकी पत्नी वरिंद्र दीप कौर के रूप में हुई थी। तभी से ये पुलिस के निशाने पर थे और पुलिस को इनकी तलाश थी। 

इसे भी पढ़ें-हैवान बना बाप:10 साल के बेटे के हाथ-पैर तोड़े, पेट की कई पसली तोड़ दीं. फिर सीढ़ियों से सड़क पर फेंक दिया

इसे भी पढ़ें-इस मां का कौन गुनहगार: 17 साल की रेप पीड़िता ने दिया बेटे को जन्म, वो सब सहती रही, किसी को दर्द तक नहीं बताया

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut