हरियाणा के पानीपत शहर में एक नरकंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस घटनो को देखते हुए पुलिस और लोगों को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की याद आ गई। जिस तरह से मूवी में हत्या हुई थी, ठीक उसी तरह यहां भी हुआ।
पानीपत. हरियाणा के पानीपत शहर में एक नरकंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस घटनो को देखते हुए पुलिस और लोगों को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की याद आ गई। जिस तरह से मूवी में हत्या हुई थी, ठीक उसी तरह यहां भी हुआ। जहां घर में खुदाई के दौरान युव का शव मिला।
यूं घर से खुदाई के दौरान मिला नरकंकाल
दरअसल, पानीपत के विकास नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार के दिन पुलिस को पिछले डेढ़ साल से लापता 31 वर्षीय टेक्नीशियन हरबीर सिंह का उसके ही घर से खुदाई के दौरान नरकंकाल मिला। मृतक के भाई हरिओम ने हरबीर की पत्नी पर ही पति की हत्या का आरोप लगाया और चुपचाप तरीके से ही घर में ही शव को गाड़ दिया गया। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है, डीएनए टेस्ट से ही मामला साफ हो पाएगा।
गड्डे में से दिखाई दे रही थी खोपड़ी
भाई हरओम ने पुलिस को बताया कि मेरे बेटा घर में खुदाई का काम करा रहा था। इस दौरान उसको एक खोपड़ी दिखाई दी। जहां उसने जानकारी मुझे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नीलम आर्या, थाना प्रभारी राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराकर कंकाल को कब्जे में लिया। शनिवार को डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमॉर्टम करेगा जिसके बाद पता चलेगा कि यह शव किसका है।
18 महीने पहले गायब हुआ था युवक
बता दें कि करीब 18 महीने पहले हरबीर सिंह अचानक घर से गायब हो गए थे। जिसके तीन महीने बाद युवक की पत्नी ने तीन माह बाद पुलिस से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। घर में हरबीर की दो 11 और 9 वर्ष की बेटी और एक सात साल का बेटा है।
ऐसे पत्नी पर बढ़ रहा शक
1. मृतक के भाई ने बताया कि भाभी ने अचानक तीन दिन पहले घर की चुनाई करवा दी थी। जिसके लिए महिला अपने मायके से एक मिस्त्री बुलवाया था। जहां वह चुपचाप इस काम को करवा रहे थे।
2. जब महिला चुनाई का काम करवा रहीं थीं तो वहां हरिओम का 15 वर्षीय बेटा पहुंचा जिसको मिट्टी में दबी हुई खोपड़ी दिखाई दी थी। जिसके कहने के बाद भी युवती ने पुलिस को सूचना नहीं दी और बच्चे को चुप रहने को कहा।
3. मृतक के भाई ने जब नरकंकाल पर बात की तो उनसे झगड़ने लगी और उनको मौके पर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद कंकाल को दूसरी जगह 5 फीट जमीन के अंदर शिफ्ट कर दिया गया।