हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट सुर्कलर, 4 राज्यों में छापेमारी कर रही पुलिस

, 4 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस  जांच के दौरान सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं। जिन्होंने इस मामले में सुशील कुमार का नाम लिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 11:06 AM IST

पानीपत (हरियाणा). देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाने वाले पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनके खिलाफ लुक-आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। सुशील पर पहलवान सागर की हत्या का आरोप लगा हुआ है। पूछताछ करने के लिए पुलिस तलाश में जुटी है। लेकिन नाम सामने आने के बाद से सुशील अंडरग्राउंड चल रहा है। इसके लिए पुलिस की 12 टीमों को लगाया गया है। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इस मामले में सुशील सहित करीब 20 लोगों के नाम सामने आए हैं।

इस आधार पर हो रही मामले की जांच
दरअसल, 4 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस  जांच के दौरान सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं। जिन्होंने इस मामले में सुशील कुमार का नाम लिया है।

वारदात के अगले दिन हरिद्वार गया था सुशील
हत्या नाम सामने आने के बाद से सुशील की मुश्किलें और बढ़ गई हैं और वह फरार हो गया। वह लगातार अपने ठिाकने बदल रहा है। पुलिस के मुताबिक, वारदात दूसरे दिन सुशील  हरिद्वार और फिर ऋषिकेश गया था, जहां उसने एक आश्रम में रात बिताई। लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। पुलिस अब  दिल्ली, हरियाणा, यूपी व उत्तरखंड में करीब दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।

भारतीय कुश्ती संघ की सूची से भी बाहर सुशील कुमार
अब पुलिस पूछताछ में शामिल ना होने के लिए लीगल नोटिस सुशील व बाकी पहलवानों के घर पहुंचा रही है। ताकि यह सभी देश छोड़कर न जाए। वहीं आरोपी ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती संघ की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में सुशील कुमार के ससुर सतपाल सिंह के साथ ही करीब दर्जनभर लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

पुलिस फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाल रही
पहलवान सागर की हत्या के मामले में जिन-जिन भी लोगों के बारे में जानकारी मिल रही है, दिल्ली पुलिस उनस सभी के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाल रही है। ताकि पता चल सके कि ये लोग घटना के पहले और ठीक बाद में किन-किन लोगों के संपर्क में थे। लोकेशन के आधार पर ही पुलिस यह छापेमारी कर रही है।

इस वजह से पहलवानों के गुटों में हुआ था विवाद
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील और बाकी पहलवानों के बीच झगड़ा एक फ्लैट को लेकर हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन सुशील गुट और सागर गुट के पहलवानों में झगड़ा हुआ था। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल के मोबाइल से भी सुशील की कुछ वीडियो मिली थी, जिसमें सुशील पिटाई करते हुए दिख रहा था। 

Share this article
click me!